विल स्मिथ पर अकादमी ने लिया थप्पड़ काड़ में बड़ा एक्शन, ऑस्कर में जाने पर लगाया 10 साल तक का बैन

    थप्पड़ कांड़ के बाद हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ पर बड़ा एक्शन लेते हुए 10 साल तक ऑस्कर में शामिल होने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

    <p>विल स्मिथ थप्पड़ कांड़</p>

    विल स्मिथ थप्पड़ कांड़

    हॉलीवुड के फेमस एक्टर विम स्मिथ की मुश्किल इस वक्त बढ़ती हुई नजर आ रही है। अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑर्ट्स एंड साइंसेज ने थप्पड़ मारने वाले कांड पर एक्शन लेते हुए 10 साल तक ऑस्कर में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका मतलब ये कि एक्टर विल स्मिथ अगले 10 सालों तक ऑस्कर के किसी भी फंक्शन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दरअसल हुआ ये था कि दरअसल अवॉर्ड के दौरान होस्ट क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट के गंजेपन का मज़ाक उड़ाया था। एक्टर की पत्नी एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं जिसके चलते उनके सिर पर बाल नहीं है। विल स्मिथ को पत्नी के गंजेपन का मज़ाक बर्दाश नहीं हुआ। वो स्टेज पर गए और क्रिस को उनके इस मज़ाक के लिए थप्पड़ जड़ आये।

    उस वक्त डॉल्बी थिएटर में बैठे तमाम हॉलीवुड स्टार्स अभी ये समझने की कोशिश कर ही रहे थे कि अभी कुछ सेकंड्स पहले मुस्कुराते विल स्मिथ को ये क्या हुआ। तभी, विल वापिस अपनी सीट पर बैठे और क्रिस पर जोर से चिल्लाए, ‘मेरी वाइफ का नाम अपनी ज़ुबान पर मत लाना।’ और पूरा हॉल सन्न रह गया। 

    इस पुरी घटना के बाद एक्टर विल स्मिथ ने माफी मांगी थी और अकादमी द्वारा किए जाने वाले एक्शन को स्वीकार करने की बात कही थी। इसके अलावा अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ऑर्ट्स एंड साइंसेज के प्रेसीडेंट डेविड रुबिन और चीफ एक्जीक्यूटिव डान हडसन ने बयान कर कहा, ’94वां ऑस्कर कई लोगों के जश्न मनाने के लिए था, जिन्होंने पिछले साल अविश्वसनीय काम किया। लेकिन इस दौरान विल स्मिथ द्वारा किए गए अस्वीकार्य व्यवहार ने इन पर पानी फेर दिया’। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थप्पड़कांड़ के बाद विल स्मिथ को फिल्म किंग रिचर्ड की वजह से सर्वश्रेष्ट एक्टर का पुस्कार मिला, लेकिन इस घटना से सारे फंक्शन का मजा ही किरकिरा हो गया।  

    Tags