यामी गौतम को ‘दसवीं’ में एक्टिंग के ‘बेहद असभ्य’ रिव्यू पर आया गुस्सा; ट्विटर पर जमकर उतार डाली भड़ास

    यमी गौतम की नई फिल्म ‘दसवीं’ हाल ही में रिलीज़ हुई है, जिसके एक रिव्यू पर उन्हें जमकर गुस्सा आ गया है...

    यामी गौतम को ‘दसवीं’ में एक्टिंग के ‘बेहद असभ्य’ रिव्यू पर आया गुस्सा; ट्विटर पर जमकर उतार डाली भड़ास

    यामी गौतम ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्हें ‘उरी’ ‘बाला’ और ‘अ थर्सडे’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग के लिए भी खूब तारीफ़ मिली। उनकी नई फिल्म ‘दसवीं’ गुरूवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई और इसके भी रिव्यूज़ आने शुरू हो गए हैं। 

    अधिकतर रिव्यूज़ में फिल्म में यामी के काम को सराहा गया है। लेकिन एक जाने-माने पोर्टल के रिव्यू में यामी की एक्टिंग को कमज़ोर बताते हुए, उनके बारे में जिस तरह लिखा गया, उससे उन्हें गुस्सा आ गया है। यामी ने अपना गुस्सा ज़ाहिर करने से कोई परहेज़ नहीं किया और सोशल मीडिया पर अपनी ये भड़ास जमकर जाहिर कर दी। 

    ट्विटर पर इस रिव्यू की एक लाइन का स्क्रीनशॉट लगाते हुए यामी ने लिखा, “इससे पहले कि मैं और कुछ कहूं, मैं ये कहना चाहती हूँ कि अक्सर मैं रचनात्मक क्रिटिसिज्म का सम्मान करते हुए आगे बढ़ जाती हूं। लेकिन जब एक प्लेटफ़ॉर्म लगातार आपको नीचे खींचने पर लगा रहे, तो मुझे इसके बारे में बात करना ज़रूरी लगा।” 

    यामी की एक्टिंग के बारे में लिखते हुए इस रिव्यू में कहा गया, “यामी गौतम अब हिंदी फिल्मों की डेड-गर्लफ्रेंड नहीं रहीं, लेकिन उनकी वो जुझारू मुस्कराहट में दोहराव नज़र आने लगा है।” इस एक लाइन के जवाब में यामी ने लिखा कि उनकी पिछली फ़िल्में ‘उरी’ और ‘बाला’ जैसी हैं और फिर भी उनके काम के रिव्यू के नाम पर ये लिखा जा रहा है। 

    यामी ने इसे ‘बेहद असभ्य’ बताते हुए आगे लिखा कि कभी बहुत सारे दूसरे लोगों की तरह वो भी इस पोर्टल पर तारीफ़ का इंतज़ार किया करती थीं लेकिन अब उन्होंने ऐसा करना छोड़ दिया है। 

    अपना एकदम गुस्से भरा नोट ख़त्म करते हुए यामी ने लिखा, “मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगी कि अब से मेरी परफॉरमेंस का ‘रिव्यू’ न करें! मुझे समें शालीनता महसूस होगी और ये थोड़ा कम दुख देगा।”

    Tags