पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा में कास्टिंग काउच को दे रहे हैं बढ़ावा? यामिनी सिंह ने किया
भोजपुरी अदाकारा यामिनी सिंह ने पवन सिंह को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है। यामिनी सिंह ने बताया है कि पवन सिंह ने उनको काम के बदले कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था।

पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सबसे विवादित सितारों में से एक हैं। अक्सर किसी न किसी विवाद में से पवन सिंह का नाम जुड़ता ही रहती है। हाल ही में आम्रपाली दुबे ने ये बोलकर सनसनी मचा दी थी कि उनको पवन सिंह से डर लगता है। इसी बीच एक और अदाकारा ने पवन सिंह को लेकर विवादित बयान दे डाला है। ये अदाकारा कोई और नहीं बल्कि यामिनी सिंह हैं जिन्होंने पवन सिंह पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगा डाले हैं। यामिनी सिंह ने दावा किया है कि पवन सिंह ने उनको कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा था।
हाल ही में न्यूज नेटवर्क 18 को दिए एक इंटरव्यू में यामिनी सिंह ने कहा, 'मैं एक बात साफ कहना चाहती हूं कि मुझे भोजपुरी सिनेमा में सबसे पहले काम पवन सिंह ने नहीं दिया था। हालांकि लोगों का आज भी ऐसा ही लगता है। मुझे सबसे पहले काम डायरेक्टर अरविंद चौबे ने दिया था। उन्होंने मुझे बॉस नाम की फिल्म ऑफर की थी। ये फिल्म मैंने अपनी मर्जी से छोड़ी थी। मुझे पहले पवन सिंह बहुत पसंद थे। उनके गाने मैं खूब सुनती थी। मिलने के बाद मैंने पवन सिंह की खूब तारीफ भी की थी। तब मुझे उसका सच नहीं पता था। अगर कोई किसी लड़की से गलत काम करने के लिए कहेगा तब भी क्या आप उस इंसान को देवता मानेंगे। अगर मुझे गलत काम करके फिल्म करनी होगी तो मैं हॉलीवुड जाऊंगी।'
यामिनी सिंह ने बताया, 'मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती। मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसकी वजह से मैं बहुत रोई हूं। अगर मैंने जबान खोल दी तो बवाल हो जाएगा। भोजपुरी सिनेमा में मुझसे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया। मुझे रात 9 बजे फोन आया कि ऑटो लेकर ऑफिस आओ। मैंने मना किया तो फिल्म से बाहर करने की धमकी दी गई। मैंने पूछा कि सेट पर पवन सिंह से भी ऐसे ही बात की जाती है। जवाब में बताया गया कि पवन सिंह सुरस्टार हैं। जिसके बाद मैंने इस फिल्म में काम करने से ही इनकार कर दिया।'
आगे यामिनी सिंह ने खुलासा किया, 'मुझसे गलत काम करने के लिए बोला गया था जिसे मैंने इनकार कर दिया। माना आप सुपरस्टार हैं लेकिन अगर मुझे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए बोला जाएगा तब भी मैं राजी नहीं होऊंगी। लोग ये बात नहीं जानते हैं कि पवन सिंह महिलाओं की जरा भी इज्जत नहीं करते हैं। ये बात मैं कसम खाकर बोल सकती हूं।'