इतनी देशभक्ति फिल्में और सीरीज क्यों कर रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा? बोले- 'यूनिफॉर्म में...'
योद्धा एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि आखिर वो देशभक्ति फिल्में ज्यादा क्यों चुनना पसंद करते हैं?
सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म योद्धा को लेकर इन दिनों जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं। एक्टर इसमें जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे। फिल्म में उनके अलावा राशि खन्ना और दिशा पाटनी भी अहम रोल मे हैं। योद्धा की फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें एक प्लेन को हाईजैक होते दिखाया गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा यहां एक इंडियन एजेंट के रूप में होंगे जो लोगों को हाईजैक से छुड़वाएंगे।
योद्धा के जरिए सिद्धार्थ एक और देशभक्ति की फिल्म में नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी वो अपनी देशभक्ति अय्यारी, शेरशाह और मिशन मजनू जैसी फिल्मों में दिखा चुके हैं। वहीं उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म इंडियन पुलिस फोर्स में भी पुलिस की वर्दी पहनी थी।
लेकिन सिद्धार्थ इतनी देशभक्ति वाली फिल्में क्यों कर रहे हैं? ये सवाल उनसे दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया। इसके जवाब में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, ''मुझे लगता है कि ये बस संयोग से हुआ। मैं देश में किसी भी प्रकार की सेवा की परवाह किए बिना यूनिफॉर्म के प्रति थोड़ा ज्यादा आकर्षित हो जाता हूं। एक आदमी पर वर्दी से बेहतर और कुछ भी नहीं दिखता। ये एक काल्पनिक वर्दी है इसलिए हमने सेना बनाई है, हमने पुलिस बनाई है, मैंने अपनी खुद की योद्धा यूनिट बनाई है ताकि मैं यहां वर्दी का दूसरा वर्जन पहन सकूं।''
अपनी फिल्म योद्धा के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा, ''योद्धा में लव स्टोरी का हिंट जरूर है, जैसा कि आप ट्रेलर में देख सकते हैं। ये इतना हल्का फुलका कैरेक्टर नहीं है, लेकिन ये पूरी लव स्टोरी भी नहीं है, पर हम यहीं हैं, धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, इसलिए शायद आपको मिस्टर करण जौहर से पूछना चाहिए कि वो मेरे लिए अपनी अगली रोमांटिक फिल्म कब बना रहे हैं।''
योद्धा 15 मार्च, 2024 को रिलीज हो रही है और इसका क्लैश अदा शर्मा स्टारर फिल्म बस्तर से होगा।