कंतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी नहीं चाहते फिल्म का हिंदी रीमेक, बॉलीवुड के बारे में कही ये बातें

    कन्नड़ फिल्म कंतारा का हिंदी रीमेक बनना चाहिए या नहीं। इस बारे में एक्टर ऋषभ शेट्टी ने कहा कि उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है। वो नहीं चाहते कि फिल्म का हिंदी रीमेक बने।

    कंतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी नहीं चाहते फिल्म का हिंदी रीमेक, बॉलीवुड के बारे में कही ये बातें

    केजीएफ 2 के बाद कन्नड़ इंडस्ट्री से फिल्म कंतारा धूम मचा रही है। इस फिल्म को थिएटर्स पर जबरदस्त कामयाबी मिली है। फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने ही डायरेक्ट किया है और लीड रोल में भी वो ही हैं। फिल्म का क्लाईमैक्स काफी ज्यादा चर्चा मे रहा है। ये पहले सिर्फ एक कन्नड़ फिल्म थी, बाद में इसे पैन इंडिया बनाया गया और कई भाषाओं में रिलीज भी किया गया। इसका हिंदी वर्जन भी बन चुका है। लेकिन अकसर ऐसा होता है कि कुछ साउथ की हिट फिल्मों के अकसर बॉलीवुड में हिंदी रीमेक बन जाते हैं। ऐसे में कंतारा का भी हिंदी रीमेक बन जाए तो कोई अचरज नहीं है।

    हालांकि फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते। उनसे पूछा गया कि हिंदी डब्ड फिल्म आ रही है तो हिंदी रीमेक लाना ठीक नहीं होगा क्या। उन्होंने कहा, ''हां ये बेहतर रहेगा।'' इसके बाद उनसे पूछा गया कि अगर ये हिंदी में बनी होती तो उनके हिसाब से कौन लीड रोल करना चाहिए था। इस पर ऋषभ कहते हैं, ''ऐसे किरदारों को निभाने के लिए आपको जड़ों और संस्कृति पर विश्वास करना होगा। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े एक्टर्स हैं जिनकी मैं तारीफ करता हूं। लेकिन मुझे रीमेक में कोई दिलचस्पी नहीं है।''

    बॉलीवुड कम और साउथ की फिल्में ज्यादा चलने के बारे में एक्टर ने कहा कि चीजें ऊपर नीचे होती रहती हैं और हर किसी का सीजन आता है। उनका कहना है कि हो सकता है ऑडियंस सिर्फ फिल्में देख रही है, ना कि साउथ सिनेमा और बॉलीवुड। वो सिर्फ इंडियन सिनेमा देख रही है।

    थिएटर्स के बाद अमेजन पर रिलीज होगी कंतारा
    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। सबसे पहले ये 4 नवंबर को कन्नड़ भाषा में स्ट्रीम की जाएगी और उसके बाद नवंबर में दूसरे और तीसरे हफ्ते में इसे बाकी भाषाओं में भी अमेजन प्राइम पर रिलीज कर दिया जाएगा। वैसे तो ये पूरी मूवी काफी धांसू है लेकिन पिछले दिनों ट्विटर पर इस फिल्म का क्लाईमैक्स खूब वायरल हुआ है। 

    Tags