पुष्पा 2 में सामंथा रुथ प्रभु को रिप्लेस करेगी ये हसीना, नए आइटम सॉन्ग से गिराएगी बिजलियां
पुष्पा 2 में ये हीरोइन करेगी आइटम सॉन्ग, महेश बाबू और विजय देवरकोंडा संग भी करने वाली है धमाल
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का अभी तक एक वीडियो सामने आया है जिसमें अल्लू अर्जुन की झलक देखने को मिली थी। इसमें दिखाया गया है कि पुष्पा जेल से भाग गया है और जंगलों में नजर आता है और उससे चीता भी डरता है। फिल्म से कुछ ना कुछ अपडेट्स अकसर ही सामने आती है और एक बार फिर एक जबरदस्त अपडेट सामने आई है।
पुष्पा 2 में भी एक धांसू आइटिम सॉन्ग होने वाला है। पिछली बार फिल्म पुष्पा में ऊ अंटावा गाने में सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी कमिरया हिलाकर पूरा इंडिया हिला दिया था। ये गाना ना सिर्फ तेलुगू बल्कि हिंदी समेत बाकी भाषाओं में भी काफी सक्सेसफुल रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म के दूसरे पार्ट पुष्पा 2 में भी ऐसा ही बवाल होने वाला है। फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने आइटम सॉन्ग के लिए एक्ट्रेस श्रीलीला को अप्रोच करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
श्रीलीला तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम बन चुकी हैं और उनकी पॉपुलेरिटी बढ़ती ही जा रही है। फिलहाल म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद और सुकुमार के बीच बातचीत जारी है। उम्मीद है कि मेकर्स जल्द ही इसका फैसला कर लेंगे और श्रीलाला अगर पुष्पा 2 में आती हैं तो ऑडियंस को एक बार फिर कुछ नया और धमाकेदार देखने को मिलेगा।
श्रीलीला जेम्स, धमाका और बाय टू लव जैसी फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुकी हैं। अब एक्ट्रेस महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम और विजय देवरकोंडा की 12वीं फिल्म में नजर आएंगी। उनकी ये फिल्में भी धमाल होने वाली हैं। क्योंकि यहां भी श्रीलीला बिजलियां गिराती दिखेंगी।
वैसे पुष्पा 2 की बात करें तो ये फिल्म साल 2024 में ही रिलीज होगी। फिल्म पर काफी हद तक काम पूरा हो चुका है लेकिन काफी संभाल कर काम किया जा रहा है और इस बार फिल्म का बजट भी करीब दोगुना है।