आदिपुरुष का वीकडेज पर कलेक्शन बढ़ाने के लिए मेकर्स ने चली चाल, ऐसे हिट कराएंगे फिल्म

    मेकर्स ऐसे हिट करवाएंगे आदिपुरुष, वीकडेज के लिए बनाया ये प्लान

    Adipurush song Jai Shri Ram

    प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन कर लिया था लेकिन फिल्म के नेगेटिव रिव्यू के चलते वीकडेज पर इसका कलेक्शन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ऐसे में मेकर्स ने वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ाने के लिए एक दमदार प्लान बनाया है। पहले तो फिल्म के डायलॉग्स बदल दिए गए हैं और अब आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म की टिकटों के रेट घटा दिए हैं।

    लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक आदिपुरुष की टिकट 150 रुपये तक कर दी गई है और ये ऑफर 22 और 23 जून के लिए है। यानी इस हफ्ते के बाकी बचे हुए वीकडेज पर आपको ये फिल्म सस्ती देखने को मिलेगी। 

    क्यों पड़ी ऐसी जरूरत?

    फिल्म का सभी भाषाओं में सोमवार को कलेक्शन 20 करोड़ रुपये था जो कि मंगलवार को घटकर सिर्फ 10.7 करोड़ रुपये रह गया। अब आगे भी फिल्म के कलेक्शन के घटने की उम्मीद थी। इसलिए दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए मेकर्स ने ये तगड़ा प्लान बना लिया दिया।

    फिल्म के बदले डायलॉग्स

    फिल्म में पहले डायलॉग था जिसमें हनुमान जी कहते हैं, ''कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की।'' अब इसे बदलकर कर दिया गया है, ''पड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, तो जलेगी भी तेरी लंका ही।'' इसी तरह फिल्म के कुछ और डायलॉग्स में भी बदलाव हुआ है। 

    फिल्म के डायलॉग्स मनोज मुंतशिर ने लिखे थे और उनकी इन डायलॉग्स के लिए खूब किरकिरी हुई। जिसके बाद उन्होंने बताया था कि मेकर्स बदलाव कर रहे हैं।

    बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की बुरी हालत के चलते विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके को फायदा हुआ है। इस फिल्म की कमाई में उछाल आ गया है।

    Tags