कंगना रनौत की तेजस फ्लॉप होने का खामियाजा भुगतेंगे ईशान खट्टर, 'पिप्पा' को नसीब नहीं हुआ थिएटर

    कंगना रनौत की वजह से ईशान खट्टर की फिल्म पिप्पा को हुआ नुकसान, थिएटर की जगह अब यहां रिलीज होगी फिल्म

    कंगना रनौत की तेजस फ्लॉप होने का खामियाजा भुगतेंगे ईशान खट्टर, 'पिप्पा' को नसीब नहीं हुआ थिएटर

    कंगना रनौत स्टारर फिल्म तेजस का थिएटर्स पर काफी बुरा हाल हुआ है। लोग फिल्म देखने नहीं जा रहे हैं और थिएटर्स खाली पड़े हैं जिसकी वजह से ऐसी भी खबरें आई हैं कि शोज कैंसिल करने पड़े हैं। अब इसका खामियाजा ईशान खट्टर भुगतने वाले हैं क्योंकि उनकी फिल्म को थिएटर्स नसीब नहीं होंगे। दरअसल कंगना रनौत की तेजस और ईशान खट्टर की 'पिप्पा' को रोनी स्क्रूवाला ने ही प्रोड्यूस किया है। उन्होंने जब कंगना की फिल्म का ऐसा हाल देखा तो उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म को ही अपनी दूसरी फिल्म पिप्पा बेच दी।

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''स्टेकहोल्डर्स का मानना है कि व्यावसायिक गतिशीलता में बदलाव को देखते हुए पिप्पा को बड़े पर्दे पर रिलीज करने का कोई मतलब नहीं होगा। हालांकि फिल्म एक अच्छा प्रोजेक्ट साबित हुई है, लेकिन निर्माताओं को लगता है कि दर्शक बड़े पर्दे पर गैर-इवेंट फिल्में देखने के लिए बाहर नहीं निकल रहे हैं, और इसलिए, फिल्म को एक डिजिटल प्लेयर को बेच दिया गया है।''

    फिल्म को ओटीटी को बेचने की वजह से प्रोड्यूसर को नुकसान भी हुआ है। सोर्स ने आगे बताया, ''पिप्पा को बनाने में बजट से ज्यादा का खर्च उठाया गया है। इसकी लागत रु. 75 करोड़ थी और शूटिंग ख़त्म होने के बाद से ही घाटे को कम करने का विचार था। नाटकीय रिलीज से बड़ा नुकसान हो सकता था क्योंकि स्टार-कास्ट बड़ी नहीं है। इसलिए निर्माताओं ने फिल्म को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच दिया है और प्रोजेक्ट पर सीमित घाटे की बुकिंग की है। पिप्पा के लिए रेवेन्यू के मामले में यह सबसे अच्छी स्थिति है और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंटेंट अच्छा है।" हालांकि ईशान खट्टर को इस फिल्म के थिएटर नहीं मिलेगा तो एक्टर निराश जरूर होंगे।

    बता दें कि पिप्पा 1971 के भारत बनाम पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और ये फिल्म 2024 में रिलीज होगी।

    Tags