अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' से टकरायेंगे अजय देवगन, मैदान की रिलीज़ डेट ने सोशल मीडिया पर किया हंगामा

    अक्षय कुमार को टक्कर देने के लिए अजय देवगन ने प्लान कर ली अपनी फिल्म रिलीज़, फैंस हो रहे हैं नाराज़  

    अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' से टकरायेंगे अजय देवगन, मैदान की रिलीज़ डेट ने सोशल मीडिया पर किया हंगामा

    अजय देवगन पिछले कुछ सालों से अपनी फिल्म मैदान पर काम कर रहे हैं। पहले ये फिल्म 2021 में रिलीज़ होनी थी। लेकिन कोरोना की मार के आगे इस फिल्म के सेट को कई बार मिटाया गया और कई बार रिलीज़ डेट बदली गई। अब नई खबर सामने आई है जिसमें कहा गया है कि अजय देवगन स्टारर फिल्म इस अप्रैल ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही है। खास बात ये है कि इस बार अजय देवगन अपने खास दोस्त अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से टकराने वाले हैं।

    अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज़ डेट पहले ही अनाउंस हो चुकी है। सोशल मीडिया पर एक्टर्स के पोस्टर के साथ बताया गया था कि बड़े और छोटे मियां इस ईद पर धमाका करने वाले हैं। अब दोनों फिल्मों के आपस में टकराने वाली खबर पर फैंस आपस में लड़ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कमेंट कर बताया कि BMCM अजय देवगन की मैदान पर भारी पड़ेगी। वहीं कुछ ने याद दिलाया कि अजय देवगन दृश्यम, भोला जैसी शानदार फिल्में दे चुके हैं। ऐसे में उनके साथ फिल्म रिलीज़ करना भारी सौदा हो सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि मेकर्स आगे अपनी रिलीज़ डेट में कोई बदलाव कर ले।

    फिल्म मैदान की बात करने तो अजय फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं जिन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम को 1951 और 1962 में एशियन गेम्स में जीत दिलाई थी। इस कैरेक्टर के साथ ही ये अजय देवगन की पहली स्पोर्ट्स फिल्म होगी। ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ की जाएगी। वहीं इस फिल्म को अमित शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं और बोनी कपूर प्रोडूसर हैं।

    Tags