सूर्यवंशी के बाद अक्षय कुमार के साथ फिर फिल्म बनाएंगे रोहित शेट्टी, सामने आई ये धांसू डिटेल्स
अक्षय कुमार रोहित शेट्टी के साथ फिर करेंगे काम, इस एक्शन फिल्म के लिए मिलाया हाथ
साल 2021 में रोहित शेट्टी अपनी फिल्म सूर्यवंशी लेकर आए थे जिसमें अक्षय कुमार ने लीड रोल किया था। फिल्म कोरोना के बाद थिएटर खुलने पर रिलीज हुई थी और लोगों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म के बाद एक बार फिर से अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार हैं। दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया है लेकिन ट्विस्ट ये है कि इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट नहीं बल्कि प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इस नई फिल्म को एक विलेन फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी डायरेक्ट करेंगे। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''रोहित, मोहित और अक्षय पिछले कुछ समय से इस प्रोजेक्ट पर चर्चा कर रहे हैं और आखिरकार तीनों के हिसाब से स्क्रिप्ट तैयार हो गई है। यह एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर है और इसमें अक्षय को पहले कभी नहीं देखी गई भूमिका में दिखाया जाएगा।" रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ही नहीं फिल्म में और भी बड़ी स्टारकास्ट को शामिल किया जाएगा। जबकि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल ही शुरू हो पाएगी।
फिलहाल रोहित शेट्टी ने अजय देवगन, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ सिंघम अगेन की शूटिंग शुरू कर दी है। रोहित शेट्टी मुंबई में इसकी शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने द इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग पूरी की है जो कि एक वेब सीरीज है और इसके जरिए वो ओटीटी की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं।
वहीं बात करें अक्षय कुमार की तो उनकी फिल्म मिशन रानीगंज अगले महीने 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इसके बाद एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आएंगे। इन फिल्मों के अलावा एक्टर वेलकम 3, हेरा फेरी 3, हाउसफुल 5, जॉली एलएलबी 3 और स्काईफोर्स में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास सी शंकर की बायोपिक भी है।