आलिया भट्ट की नई फिल्म जिगरा का ऐलान, करण जौहर के साथ मिलकर करेंगी प्रोड्यूस
आलिया भट्ट की नई फिल्म का ऐलान, निभाएंगे ये धांसू रोल
आलिया भट्ट को आपने पिछले दिनों रणवीर सिंह के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और हॉलीवुड हार्ट ऑफ स्टोन में देखा होगा। आगे भी वो कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उन्होंने मंगलवार को अपनी अगली फिल्म जिगरा का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म का एक छोटा सी एनिमेटेड टीजर रिलीज किया गया है। इसमें आलिया का एक एनिमेटेड कैरेक्टर हाथ में बैग लिए हुए सड़क पर खड़ा है।
इस टीजर में आपको एक वॉएस ओवर सुनाई देगा जिसमें आलिया की आवाज आती है और वो कहती हैं, ''देख देख मुझे, मेरी राखी पहनता है ना तू, तू मेरे प्रोटेक्शन मे है। तुझे मैं कुछ भी नहीं होने दूंगी। कभी भी।''
आलिया ने ये टीजर शेयर करते हुए लिखा है कि कभी उन्होंने धर्मा प्रोड्क्शन से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था और अब वो इस धर्मा प्रोडक्शन के साथ ही फिल्म भी प्रोड्यूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए ये सफर काफी अलग रहा है और हर दिन एक अलग दिन है। वो एक्साइटेड भी हैं और आगे चैलेंज लेने के लिए भी तैयार हैं।
इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन और इटरनल सनशाइन के बैनर तले बनाया जा रहा है। करण जौहर और अपूर्वा मेहता समेत आलिया भट्ट भी इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं। इससे पहले उन्होंने डार्लिंग्स नाम की फिल्म भी प्रोड्यूस की थी जिसमें एक्ट्रेस खुद नजर आई थीं। इस बार भी वो अपनी इस अगली फिल्म जिगरा में खुद नजर आएंगी। इस फिल्म को मर्द को दर्द नहीं होता फिल्म के डायरेक्टर वासन बाला डायरेक्ट करेंगे।
फिल्म के टीजर से साफ है कि एक्ट्रेस रुढिवादी सोच को तोड़ने जा रही हैं। कहा जाता है कि भाई अपनी बहन की रक्षा करता है लेकिन यहां बहन अपने भाई की रक्षा करने वाली है। आलिया का कैरेक्टर इसमें काफी बोल्ड होने वाला है। वो समाज से लड़ती हुई और अपनी लाइफ बनाती हुई नजर आएंगी।