All India Rank Trailer: विक्की कौशल ने दोस्त वरुण ग्रोवर की फिल्म पर लुटाया प्यार, बताया कैसे साथ शुरु हुआ था सफर
विक्की कौशल ने वरुण ग्रोवर की ऑल इंडिया रैंक फिल्म का ट्रेलर किया शेयर, अपने दोस्त पर जमकर लुटाया प्यार
राइटर और कॉमेडियन रह चुके वरुण ग्रोवर अब डायरेक्टर बन गए हैं। वो अपने डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ऑल इंडिया रैंक लेकर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि फिल्म की कहानी 90 के दशक की है जहां एक बच्चे पर आईआईटी निकालने का दबाव है और इसलिए उसे कोचिंग के लिए भी भेजा जाता है। लेकिन वही आम बच्चों की तरह जिन्हें आईआईटी नहीं करनी, उसी तरह इस बच्चे का मन नहीं लगता है। कोचिंग में फिर वो कितना भटक जाता है, वो भी इस ट्रेलर मे है।
फिल्म के ट्रेलर को खुद विक्की कौशल ने शेयर किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि विक्की कौशल ने वरुण ग्रोवर की फिल्म की तारीफ क्यों कर रहे हैं तो बता दें कि खुद विक्की ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि उन्होंने वरुण के साथ ही इंजीनियरिंग के बाद सिनेमा का सफर शुरू किया था।
अपनी पोस्ट में विक्की ने लिखा, ''हम दोनों इंजीनियरों का सिनेमा की दुनिया में सफर लगभाग के साथ ही शुरू हुआ... मसान के साथ। “साला ये दुख काहे ख़तम नहीं होता बे!” पिछले कुछ सालों में उनकी लिखी एक पंक्ति मेरी फिल्मोग्राफी के अब तक के सबसे उल्लेखनीय दृश्यों में से एक बन गई है। मैं 'ऑल इंडिया रैंक' का ट्रेलर पेश करते हुए बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं... मेरे प्रिय और अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली दोस्त वरुण ग्रोवर का निर्देशन डेब्यू। मेरे भाई चमकते रहो और पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।''
इस पोस्ट पर भी लोग वरुण को बधाई दे रहे हैं। फिल्म को श्रीराम राघवन से पेश किया है और ये सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में बोधीसत्व शर्मा, शीबा चड्ढा, गीता अग्रवाल शर्मा और शशि भूषण जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे।