अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 से बनने जा रहे हैं और खतरनाक, ओडिशा के माओवादियों के गढ़ में करेंगी शूटिंग?

    अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 से बनने जा रहे हैं और खतरनाक, ओडिशा के माओवादियों के गढ़ में करेंगी शूटिंग?

    अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 से बनने जा रहे हैं और खतरनाक, ओडिशा के माओवादियों के गढ़ में करेंगी शूटिंग?

    हाल ही में जब अल्लू अर्जुन के जन्मदिन से एक दिन पहले पुष्पा 2 का एक करीब 3 मिनट का वीडियो सामने आया तो लोगों के एक्साइटमेंट और बढ़ गई। फिल्म को देखने का अब इंतजार नहीं हो रहा। मेकर्स दिलो जान से इस फिल्म की शूटिंग में लगे हुए हैं। वीडियो में दिखाया गया था कि कैसे पुष्पा को गोली लगती है लेकिन वो फिर भी बच जाता है और जंगलों में घूम रहा होता है।

    अब फिल्म से नई अपडेट्स सामने आई हैं। ओडिशा के कुछ मीडिया चैनल्स और वेब साइट्स के मुताबिक पुष्पा 2 की शूटिंग ओडिशा के मल्कानगिरी जिले स्थित इलाके स्वाभिमान अंचल में होगी। इस इलाके के बारे में कहा जाता है कि यहां साल 2008 से लेकर साल 2021 तक माओवादियों का काफी बोलबाला रहा था। यहां करीब 101 नागरिकों और 77 सुरक्षाकर्मियों की जान जा चुकी है।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेकर्स की एक टीम इलाके में रेकी करने पहुंची है और यहां पर ही शूटिंग की प्लानिंग की जा रही है। फिल्म प्रोडक्शन मैथ्री मूवी मेकर्स के प्रोडक्शन मैनेजर पी वेंकटेश्वर राव ने कहा, ''हमारी सीनियर प्रोडक्शन टीम स्वाभिमान अंचल के इलाकों को देखकर संतुष्ट है। इस टीम में फाइटर मास्टर, एसोसिएट डायरेक्टर और आर्ट डायरेक्टर शामिल है। हंटलगुडा, सप्तधारा और झूलापोला ऐसी जगहे हैं जिन्हें पुष्पा 2 की शूटिंग के लिए अस्थाई रूप से अंतिम रूप दिया गया है।''

    उन्होंने आगे बताया, ''हमने ड्रोन कैमरों से शूटिंग के लिए मल्कानगिरी जिला कलेक्टर और पुलिस अधिक्षक से इजाजत ली है। हमने इस बारे में सीमा सुरक्षा बल के साथ बातचीत की। वे शूटिंग में सहयोग के लिए तैयार हैं। सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो शूटिंग मई के महीने में शुरू हो सकती है।''

    अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म के पहले पार्ट ने तहलका मचा दिया था, तभी इसके दूसरे पार्ट का इस कदर इंतजार हो रहा है। पहले पुष्पा राइज हुआ था और इस बार रूल करेगा।

    Tags