अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के लिए मेकर्स ने बढ़ाया बजट, 300-400 करोड़ में नहीं चलेगा काम

    अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को देखने का आप भले ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हों लेकिन अभी फिल्म को रिलीज होने में टाइम लगेगा। इस अब और बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है जिसके लिए फिल्म का बजट भी बढ़ाया जा रहा है।

    अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के लिए मेकर्स ने बढ़ाया बजट, 300-400 करोड़ में नहीं चलेगा काम

    अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 के लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। पहली फिल्म की सलफलता को देखते हुए मेकर्स दूसरे पार्ट को अब और भी बेहतर तरीके से बनाना चाहते हैं और इस बार वो इसका प्रमोशन भी खूबर करना चाहते हैं, क्योंकि फिल्म के मेकर्स ने ही खुद माना है कि उन्होंने नॉर्थ इंडिया में फिल्म का प्रमोशन अच्छे से नहीं किया था। पुष्पा 2 के प्रोड्यूसर वाई रवि शंकर ने बताया कि उन्हें लगता है कि फिल्म का बजट बढ़ाना पड़ेगा और इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी हिंट दी है।

    शंकर ने मैगजीन से बात करते हुए कहा, ''हम साउथ इंडिया से बाहर फिल्म की कामयाबी से यकीनन बहुत हैरान थे. हमें नहीं पता था कि ये इतनी बड़ी होगी क्योंकि हमने प्रोमोशन पर ज्यादा समय नहीं खर्च किया था। 'पुष्पा 2' के लिए 500 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी।'' जाहिर है फिल्म को अगर बड़े स्केल में बनाना है तो फिल्म का बजट भी बढ़ाना पड़ेगा। अब फिल्म के लीड स्टार्स ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में अल्लू अर्जुन ने भी अपनी फीस बढ़ाकर करीब 80 करोड़ रुपये कर दी है। 

    लेकिन आखिरकार फिल्म पुष्पा: द राइज रिलीज कब होगी। इस बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर ने कहा कि वो इसे अगस्त, 2023 में रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं। जबकि पहले इसे साल के आखिर में रिलीज करने का प्लान था। फिल्म को अब और ज्यादा भाषाओं में भी रिलीज करने के बारे में सोचा जा रहा है। शंकर के मुताबिक इस बार ये फिल्म 10 भाषाओं में रिलीज हो सकती है। उन्होंने बताया कि दुनियाभर के लोग उनकी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। उन्होंने खुद कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि साउथ से बाहर भी उन्हें इस फिल्म के लिए इतना प्यार मिलेगा। 

    Tags