अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ हिंदी नहीं, सिर्फ इन भाषाओं में होगी OTT पर रिलीज़!

    अल्लू की पैन-इंडियन फिल्म ‘पुष्पा- द राइज’ हिंदी में थिएटर्स पर ज़बरदस्त कमाई कर रही है और सिनेमा हॉल में फिल्म देखने वालों की फेवरेट फिल्म बनी हुई है। ऐसे में 7 जनवरी को फिल्म की OTT रिलीज़ की खबर से कुछ फैन्स गुस्सा हो रहे थे। लेकिन इस अनाउन्समेंट में एक तगड़ा झोल है...

    <p>'पुष्पा- द राइज' में अल्लू अर्जुन</p>

    'पुष्पा- द राइज' में अल्लू अर्जुन

    तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन की पहली पैन-इंडिया फिल्म ‘पुष्पा- द राइज’ बॉक्स-ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है और बड़ी फिल्मों को टक्कर दे रही है। इस फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते में, दूसरे हफ्ते से ज्यादा कमाई कर के सभी को हैरान कर दिया है। 

    ‘पुष्पा’ इस समय थिएटर में फिल्म देखने जा रही जनता की पहली पसंद है और ऐसे में फिल्म की OTT रिलीज़ की खबर ने सभी को हैरान का दिया और कुछ लोग ट्विटर पर इस बात से खफ़ा भी हो गए। अगर अप भी उनमें से हैं तो बैठ जाइए, पानी पी लीजिए। क्योंकि ‘पुष्पा- द राइज’ एमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ ज़रूर होने जा रही है, लेकिन हिंदी में नहीं! 

    जी हां, बॉलीवुड के ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में ये साफ़ कर दिया है। उन्होंने ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा कि मेकर्स अभी ‘पुष्पा’ को हिंदी में एमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ नहीं करने वाले। फिल्म फ़िलहाल थिएटर में जमकर कमा रही है और जबतक ऐसी कमाई जारी रहेगी, फिल्म को OTT पर लाने का सोचा भी नहीं जाएगा। जब फिल्म की कमाई गिरनी शुरू होगी, सिर्फ तभी फिल्म की OTT रिलीज़ पर कोई फैसला लिया जाएगा और एक तारीख तय की जाएगी। 

    असल में ये सारा कन्फ्यूज़न एमेज़ॉन प्राइम के ट्वीट के बाद शरू हुआ, जिसमें इस OTT प्लेटफॉर्म ने 7 जनवरी से ‘पुष्पा’ की स्ट्रीमिंग की जानकारी दी। लेकिन लोगों ने ये नहीं ध्यान दिया कि ट्वीट में फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में ही रिलीज़ करने की बात की गई है। 

    उधर ‘पुष्पा’ ने अपनी रिलीज़ के दूसरे हफ्ते में कमाए 20.20 करोड़ के मुकाबले, तीसरे हफ्ते के सिर्फ पांच दिनों में 21.10 करोड़ की कमाई कर डाली है। ये किसी भी फिल्म के लिए एक बहुत दुर्लभ कमाई है। फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने अभी तक कुल 70.44 करोड़ की कमाई कर डाली है।

    Tags