अनुराग कश्यप को डिप्रेशन की वजह से आ चुका है हार्टअटैक, रीहैब सेंटर में काटना पड़ा समय

    बॉलीवुड के जानेमाने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने खुलासा किया है कि बीते साल वो हार्ट अटैक का शिकार हो गए थे। इतना ही नहीं अनुराग कश्यप ने अपने डिप्रेशन के बारे में भी खुलकर बात की है। 

    अनुराग कश्यप को डिप्रेशन की वजह से आ चुका है हार्टअटैक, रीहैब सेंटर में काटना पड़ा समय

    बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप इंडस्ट्री के सबसे बेबाक लोगों में से एक हैं। अनुराग कश्यप अपनी बात रखने में जरा भी संकोच नहीं करते हैं। यही वजह है जो अनुराग कश्यप कई बार विवादों में फंस चुके हैं। इस दिनों अनुराग कश्यप अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच अनुराग कश्यप ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे कर दिए हैं। अनुराग कश्यप ने बताया है कि एक समय ऐसा था जब वो डिप्रेशन में चले गए थे, जिसकी वजह से उनको हार्ट अटैक भी आ गया था। उस दौरान अनुराग कश्यप ने CAA एक्ट के खिलाफ बयानबाजी की थी। जिसका असर बाद में अनुराग कश्यप की सेहत पर साफ दिखा। 

    इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अनुराग कश्यप ने बताया, 'उस समय मैंने ट्विटर से दूरी बना ली थी। लोग मेरी बेटी को रेप करने की धमकी दे रहे थे। उस समय मुझे इंजाइटी अटैक पड़ने लगे थे। साल 2019 में मैं पुर्तगाल चला गया। उस समय मैंने फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' की शूटिंग से भी दूरी बना ली जो कि लंदन में हो रही थी। उसके बाद जामिया वाला मामला हुआ तो मैं वापस आया। मैं उस समय भी चीजें बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। मैंने फिर से ट्विटर पर लिखना शुरू कर दिया।'

    आगे अनुराग कश्यप ने कहा, 'कोरोना की वजह से मैं अपनी फिल्म की शूटिंग नहीं कर पा रहा था। वेब सीरीज तांडव का काम भी बीच में ही अटक गया था। मेरा डिप्रेशन इतना बढ़ गया था कि मुझे तीन बार रीहैब सेंटर जाना पड़ गया। मेरी सेहत समय के साथ खराब हो रही थी। कुछ समय में ही मुझे हार्ट अटैक आ गया। मुझे नहीं पता था कि मैं डिप्रेशन को कैसे मात दूं। धीरे धीरे मैंने खुद को संभालना शुरू किया। मुझे अभी और काम करना था। मैं आराम से बैठने वाले लोगों में से नहीं हूं। ऐसे में मैंने अपने काम में खुद को डूबो लिया।'