जी ले ज़रा से बाहर हो सकती हैं प्रियंका चोपड़ा-कैटरीना कैफ, कियारा अडवाणी और अनुष्का शर्मा होंगी नई हीरोइन?

    प्रियंका चोपड़ा-कैटरीना कैफ को फिल्म से बाहर निकालने की प्लानिंग चल रही है 

    Anushka Sharma  Kiara Advani

    Anushka Sharma Kiara Advani

    करीब दो साल पहले फरहान अख्तर ने कपनी सबसे एंटरटेनिंग फ़िल्म ज़ी ले ज़रा का एलान किया था। टॉप एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट इस फिल्म की हीरोइन थीं। लेकिन लंबे इंतजार और कोशिशों के बाद भी फरहान शूटिंग के लिए इन बड़ी एक्ट्रेस को साथ नहीं ला पाए हैं। अब ताजा रिपोर्ट की माने तो फ़िल्म मेकर ने रिप्लेसमेंट की तैयारी शुरू कर दी है।

    ई टाइम्स की बल रिपोर्ट की माने तो फरहान अख्तर प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ को रिप्लेस का अनुष्का शर्मा और कियारा अडवाणी को फिल्म का हिस्सा बना सकते हैं। आलिया अपने रोल में ही नज़र आएंगी। हालांकि, इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।

    इन तीनों एक्ट्रेस को साथ न ला पाने का बड़ा कारण इनकी व्यस्तता है। आलिया भट्ट करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और अपनी इंटरनेशनल पहली फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की रिलीज की तैयारी कर रही हैं, वहीं प्रियंका चोपड़ा जोनास हॉलीवुड प्रोजेक्ट हेड ऑफ स्टेट की शूटिंग में बिजी हैं। दूसरी ओर, कैटरीना कैफ टाइगर 3 और मेरी क्रिसमस की रिलीज की तैयारी कर रही हैं। ऐसे में खबरें हैं कि फरहान ने इस प्रोजेक्ट को दूसरी एक्ट्रेस के साथ शुरू कर सकते हैं।

    बता दें, ये एक रोड ट्रिप फिल्म होने वाली है जिसकी लोकेशन फरहान अख्तर ने फाइनल कर ली है। फिल्म की शूटिंग अप्रैल तक शुरू हो जानी थी लेकिन देरी की वजह से कास्ट ही रिप्लेस किये जाने की प्लानिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा ऐसी भी खबरें है कि फरहान अपनी अगली फिल्म जल्द शुरू कर सकते हैं जिसमें आमिर खान होंगे।

    फरहान इस समय आमिर खान के साथ कैंपियोन्स के हिंदी रीमेक में के लिए बातचीत कर रहे हैं, जो एक स्पेनिश स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म है जिसे आमिर ने पहले सलमान खान को ऑफर किया था। लेकिन अब इस प्रोजेक्ट में आमिर के आने की खबर है। इस फिल्म के बाद फरहान अख्तर के डॉन 3 पर काम शुरू कर सकते हैं। डॉन बनने के लिए शाहरुख़ खान के साथ अब रणवीर सिंह का नाम भी सामने आ रहा है।

    Tags