Bastar Trailer: नक्सलियों को मिटाने निकलीं अदा शर्मा, दिखाई देश के भीतर की लड़ाई
नक्सलियों को मिटाने निकलीं अदा शर्मा, बस्तर का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर आया सामने
हम अकसर ही देश में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच की मुठभेड़ के बारे में सुनते रहते हैं। नक्सलियों के हमले में देश के हजारों सैनिक शहीद हो चुके हैं और तमाम आम लोग भी मारे गए हैं। इसी मुद्दे पर अब द केरल स्टोरी की टीम फिल्म बस्तर लेकर आई है जिसका ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। अदा शर्मा फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं जो आईपीएस नीरजा माधवन का रोल कर रही हैं। उन्होंने जिम्मा उठाया है कि वो इन माओवादियों का खात्मा करेंगी।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक बार इन नक्सलियों ने एक बार हमारे देश के 76 जवानों को एक साथ शहीद कर दिया था और साथ ही नेताओं पर भी हमले हुए थे। आम लोगों को नक्सली प्रभावित इलाके में क्या हाल है ये भी आपको ट्रेलर में साफ तौर पर दिखाया जाता है। गांव के हर एक परिवार से एक बच्चे को उनकी फौज में शामिल करने के लिए जबरदस्ती कहा जाता है वरना पूरे परिवार को ही खत्म कर दिया जाता है।
बस्तर के ट्रेलर में आपको नक्सलियों और शहीद हो रहे जवानों पर हो रही राजनीति की भी झलक देखने को मिलती है। लेकिन आईपीएस के रोल में अदा शर्मा पॉलिटिशियन की भी धज्जियां उड़ाती दिखती हैं। उनको इस बार एक कद्दावर और बहादुर ऑफिसर के रोल में दिखाया गया है। ट्रेलर में उनका रौद्र रूप साफ दिखाई दे रहा है। उनके फिल्म में धमाकेदर एक्शन भी देखने को मिलने वाले हैं।
बस्तर को द केरल स्टोरी के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है और विपुल अमृतलाल शाह इसके डायरेक्टर हैं। बस्तर ही नहीं देश में कई जगहों पर नक्सलियों के हमले सुनाई देते रहते हैं। फिल्म में इन नक्सलियों की समस्या को डिटेल में दिखाया जाएगा। वहीं एक ऐसे ऑफिसर की कहानी दिखाई जाएगी जो इस समस्या को जड़ से मिटाने का कलेजा रखती है।