Bastar Teaser: नक्सलियों का खात्मा करने निकलीं 'द केरल स्टोरी' की अदा शर्मा, आंखों में भरा खून
अदा शर्मा का ये तेवर देखकर हिल जाएंगे आप, रिलीज हुआ बस्टर फिल्म की जबरदस्त टीजर
अदा शर्मा एक बार फिर से द केरल स्टोरी की टीम के साथ अपनी अगली फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' लेकर हाजिर हैं। इस फिल्म में वो एक आईपीएस नीरजा माधवन का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का टीजर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। टीजर में अदा शर्मा जमकर दहाड़ती नजर आ रही हैं। वो देश के भीतर छुपे दुश्मनों नक्सलियों की बात कर रही हैं। वो पाकिस्तान के हमलों के साथ ही नक्सलियों के हमले से मारे गए लोगों की संख्या गिनवाती हैं। उन्हें देखकर लग ही नहीं रहा कि वो अदा शर्मा हैं।
अदा बताती हैं कि बस्तर में ही 76 जवानों को नक्सलियों ने बड़ी क्रूरता से मारा था और देश के अंदर नक्सली करीब 15 हजार जवानों को शहीद कर चुके हैं।
टीजर में उन्होंने देश में कुछ लोगों और एक संस्थान की दिक्कतें गिनवाई हैं और पूरे जोश के साथ उन्होंने एक मिनट लंबा मोनोलॉग बोला है। अदा शर्मा शहीदों की संख्या और देश को तोड़ने वाले प्रोपेगेंडा की बात करती हैं। अदा कुर्सी पर बैठे हुए बोलना शुरू करती हैं और लगातार बोलती हुआ आखिर में गुस्से में खड़ी हो जाती हैं। पूरा टीजर उन्हीं के मोनोलॉग पर है। उनका टीजर में गुस्सा भी इस मोनोलॉग के साथ बराबर दिख रहा है।
अदा शर्मा को इससे पहले उनकी फिल्म द केरल स्टोरी के लिए भी तारीफें मिली थीं। छोटे बजट की इस फिल्म ने थिएटर पर अच्छा परफोर्म किया था।
बात करें 'बस्तर' की तो इसके निर्माता मुख्य तौर से विपुल अमृतलाल शाह हैं और आशिन ए शाह उनके साथ इस फिल्म में सह-निर्माता हैं। जबकि 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म को 15 मार्च 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को रिलीज होने में बस अब लगभग एक महीने का ही वक्त बचा है। देखना होगा कि इस बार फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।