भीड़ ट्विटर रिव्यू: राजकुमार राव समेत पूरी स्टाराकास्ट की हुई तारीफ, ताजा हो गईं दर्दभरी यादें

    भीड़ फिल्म देखकर लोगों को दोबारा कोरोना का दर्द महसूस हुआ, बुरी यादें फिर सामने आईं

    भीड़ ट्विटर रिव्यू: राजकुमार राव समेत पूरी स्टाराकास्ट की हुई तारीफ, ताजा हो गईं दर्दभरी यादें

    राजकुमार राव, आशुतोष राणा और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म भीड़ 24 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म के जरिए आपको दोबारा कोरोना और लॉकडॉउन की यादें ताजा हो जाएंगी। 'भीड़' में वो सारे सीन्स दिखाए गए हैं जो उस वक्त पर सबके जहन में छप गए थे। इसे 'आर्टिकल 15' और 'मुल्क' जैसी फिल्मों के मेकर अनुभव सिन्हा ने बनाया है। पहले ही दिन फिल्म के रिलीज होने के बाद अब लोग थिएटर्स से आने के बाद फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    कुछ लोगों ने ओवरऑल फिल्म की तारीफ की है और कहा है कि ये आपको बांध कर रखती है तो किसी ने फिल्म के हर एक कलाकार की तारीफ की है और कहा है कि सबने अच्छा काम किया है। फिर चाहे वो राजकुमार और आशुतोष हों या फिर पकंज त्रिपाठी और दीया मिर्जा।  

    एक यूजर ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, ''लॉकडाउन के दौरान देश ने बहुत कुछ झेला. बहुत कुछ देखा, एक फिल्मकार के नजरिए से उस दौर में पलायन कर रहे लाखों मजदूरों की तकलीफों को अनुभव सिन्हा ने बेहद असरदार तरीके से फिल्माया है. राजकुमार राव और आशुतोष राणा जैसे कलाकारों ने भीड़ को एक डॉक्यूमेंट बना दिया है, देखिए जरूर।'' इसी तरह एक और ने कहा, ''राष्ट्र द्वारा सामना किए गए सबसे बुरे समय में, एक व्यक्ति ने कुछ अलग करने का साहस किया. दुनिया उस अदृश्य कहानी को देखेगी जो हमेशा प्लेन साइट में छिपी थी. भीड़ आज से सिनेमाघरों में जरूर देखें।''

    यहां देखिए लोगों ने ट्विटर पर और कैसे कैसे रिव्यू दिए हैं।

    भीड़ जैसी फिल्मों से पहले ही दिन डबल डिजिट की कमाई की उम्मीद नहीं की जा सकती। ये फिल्म करीब 20 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई है और इसकी पहली दिन की कमाई करीब 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स ने अपना ये नजरिया पेश किया है लेकिन असली रिजल्ट तो आजकल जनता ही देती है। वैसे भीड़ को क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। उम्मीद है कि लोग आगे इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स देंगे। 

    Tags