‘भूल भुलैया 2’ आज बनेगी कार्तिक आर्यन के करियर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म, वर्ल्डवाइड बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ पार

    कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट फिल्म ‘भूलभुलैया 2’ बॉक्स-ऑफिस पर जिस तरह कमाई कर रही है उसे देखकर ट्रेड पंडित हैरान हैं और बॉलीवुड खुश...

    Kartik Aaryan in Bhool Bhulaiyaa 2

    Kartik Aaryan in Bhool Bhulaiyaa 2

    कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट रिलीज़ ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर बॉलीवुड के ठन्डे चल रहे माहौल को फुल हीट कर दिया है और जमकर कलेक्शन कर रही है। ‘भूल भुलैया 2’ 2022 में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली बॉलीवुड फिल्म है और तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हिंदी फिल्म। 

    बुधवार को भी फिल्म ने जमकर कमाई की और शुरुआती कैलकुलेशन के अनुसार, कल ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर लगभग 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। यानी एक बात तयशुदा है कि पक्के आंकड़ों को आने के बाद कार्तिक की इस फिल्म का 6 दिन का कुल बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन 84 करोड़ के पार चला जाएगा। बुधवार के मुकाबले अगर वीरवार को फिल्म का कलेक्शन गिरता भी है तो इतना तय है कि ‘भूल भुलैया 2’ आज 90 करोड़ का बॉक्स-ऑफिस आंकड़ा पार कर लेगी। जिसके साथ ये कार्तिक के करियर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म हो जाएगी। 

    बता दें, इससे पहले जहां कार्तिक स्टारर लव रंजन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने लगभग 109 करोड़ का बिजनेस किया था, वहीं कृति सेनन के साथ उनकी फिल्म ‘लुका छुप्पी’ का कुल कलेक्शन लगभग 95 करोड़ था। इतना ही नहीं ट्रेड पंडितों के आंकड़े बताते हैं कि पूरी दुनिया की बात करें तो कार्तिक की फिल्म 100 करोड़ की कमाई से आगे जा चुकी है। 

    फ़िलहाल इतना तय नज़र आ रहा है कि ‘भूल भुलैया 2’ कार्तिक के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बनने को तैयार है। हालांकि फिल्म की रिलीज़ को अब एक हफ्ता पूरा होने वाला है और इस शुक्रवार बॉक्स-ऑफिस पर 3 बड़ी हिंदी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं- आयुष्मान खुराना की ‘अनेक’, अदिवी शेष की ‘मेजर’ और कमल हासन, विजय सेतुपति, फहाद फासिल की ‘विक्रम हिटलिस्ट’। 

    आयुष्मान के एक नए अवतार के कारण जहां जनता में ‘अनेक’ को लेकर माहौल ज़ोरदार है, वहीं बाकी दोनों फ़िल्में साउथ की इंडस्ट्री से हैं और इनके हिंदी वर्ज़न भी दमदार नज़र आ रहे हैं। यानी तीनों में से दो फिल्मों के तो ठीकठाक चलने की उम्मीद की जा सकती है। ऐसे में शुक्रवार के बाद ‘भूल भुलैया 2’ के शोज़ में कुछ कमी आ सकती है।

    Tags