बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: अजय देवगन पर भारी पड़े अक्षय कुमार, 'राम सेतु' ने 'थैंक गॉड' के मुकाबले की डबल कमाई

    इस दिवाली के मौके पर थिएटर्स पर अक्षय कुमार की राम सेतु और और अजय देवगन की थैंक गॉड फिल्में रिलीज हुई हैं। जानिए इन दोनों ही फिल्मों में से किसने पहले दिन जबरदस्त बाजी मारी है।

    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: अजय देवगन पर भारी पड़े अक्षय कुमार,  'राम सेतु' ने 'थैंक गॉड' के मुकाबले की डबल कमाई

    इस दिवाली पर थिएटर्स पर एक नहीं बल्कि दो दो फिल्में रिलीज हुई हैं। एक है अक्षय कुमार स्टारर फिल्म राम सेतु और दूसरी है अजय देवगन स्टारर फिल्म थैंक गॉड। दोनों ही फिल्मों का काफी क्रेज था। 25 अक्टूबर को रिलीज होने के बाद दोनों ही फिल्मों पर दर्शकों ने अपने अपने रिव्यू दिए। अक्षय कुमार की राम सेतु को तो कुछ लोगों ने 4 स्टार भी ट्विटर पर दे डाले थे। जबकि राम सेतु और थैंक गॉड के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन्स पहले से ही आने लगे थे। ट्रेड पंडितों ने अनुमान लगाया था कि पहले दिन राम सेतु 16-18 करोड़ रुपये कमा सकती है। जबकि थैंक गॉड थिएटर्स पर 13-15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। 

    अब दोनों ही फिल्मों के पहले दिन के रिव्यू सामने आ चुके हैं। राम सेतु ने ओपनिंग डे पर 15.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि थैंक गॉड ने 8.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। राम सेतु ने साफ तौर पर थैंक गॉड को पटखनी देते हुए लगभग डबल की कमाई कर ली है और साल की भी बड़ी फिल्म बन गई है। कोरोना की महामारी के बाद ये दूसरी फिल्म है जिसने बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई की है।

    राम सेतु और थैंक गॉड दोनों ही फिल्मों की कहानी काफी अलग है। राम सेतु में जहां रामायण काल में बने राम सेतु को बचाने की कहानी है तो वहीं थैंक गॉड में सिद्धार्थ मल्होत्रा के कैरेक्टर को सबक सिखाने की कहानी है। दोनों ही फिल्में एंटरटेनिंग हैं। लेकिन पहले दिन तो लोगों ने राम सेतु को चुना है। अब आगे थोड़ा वीकडेज के बाद वीकेंड आने ही वाला है और तब इन फिल्मों की असली परख होगी। उम्मीद है कि बॉलीवुड में अच्छी फिल्मों को जो सूखा पड़ा था वो इन फिल्मों से दूर होगा।

    Tags