फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर बॉक्स ऑफिस: पहले दिन फुकरों ने विवेक अग्निहोत्री को चटा दी धूल, जानें कलेक्शन!

    फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर ने पहले दिन कितनी कर डाली कमाई, कौन किससे निकला आगे? जानें टोटल कलेक्शन

    फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर बॉक्स ऑफिस: पहले दिन फुकरों ने विवेक अग्निहोत्री को चटा दी धूल, जानें कलेक्शन!

    इस हफ्ते गुरुवार को सिनेमाघरों में एक नहीं बल्कि दो फिल्में रिलीज हुई हैं। एक है फुकरे 3 और दूसरी है द वैक्सीन वॉर। इनमें से सबसे ज्यादा बज फुकरे 3 का ही बना हुआ था और अब फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। जिससे साफ हो गाय है कि फुकरों ने बाजी मार ली है। Sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो गुरुवार को ओनपिंग डे पर फुकरे 3 ने 8.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। फुकरे 3 के लिए ये ठीक ठाक कमाई है।

    वहीं नाना पाटेकर स्टारर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का पहले दिन ही बुरा हाल रहा है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.3 करोड़ रुपये कमाए हैं। पहले ही ये आंकड़े सामने आ रहे थे कि द वैक्सीन वॉर फुकरे 3 की तुलना में फीकी पड़ेगी और वही हुआ। हालांकि अभी वीकेंड सामने है लेकिन इसमें भी फुकरे 3 ही आगे भागती दिख रही है।

    ट्रेड एक्सपर्ट और फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल के मुताबिक फुकरे 3 वीकेंड पर करीब 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। वहीं द वैक्सीन वॉर का इसके आगे क्या हाल होगा, वो देखना होगा।

    बता दें कि थिएटर्स पर पहले से ही शाहरुख खान की जवान भी चल रही है और पिछले हफ्ते रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली है। हालांकि विक्की कौशल तो थिएटर पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। इसका सीधा फायदा इस हफ्ते फुकरे 3 को मिला है और आगे भी इसी फिल्म के चांस है। 

    द वैक्सीन वॉर में कोरोना के टाइम के उन हालातों को दिखाया गया है जब देश इस भयानक बीमारी की चपेट में था और अपना देश इसकी दवाई बनाने की तैयारियों लगा था। कैसे कोरोना की वैक्सीन बनने की शुरुआत हुई और कैसे इसमें सफलता मिली, ये सब इस फिल्म में दिखाया गया है।

    जबकि फुकरे 3 में चूचा, भोली पंजाबन, हनी, लाली और पंडित जी की पिछली कहानी को आगे बढ़ाते हुए इस बार नए कांड किए गए हैं। फिल्म में बहुत लॉजिक नहीं है लेकिन सबकी परफोर्मेंस ने दिल जीता है। लोग इस कॉमेडी ड्रामा को इसलिए ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

    Tags