Chandu Champion: कार्तिक आर्यन को ट्रेनिंग देने के लिए ओलंपिक स्विमिंग चैंपियन वीरधवल खाड़े ने लगा दिए अपने 8 महीने

    चंदू चैंपियन के लिए कार्तिक आर्यन ने अब अटक की सबसे कड़ी ट्रेनिंग, साल भर तक नहीं चखा मीठा 

    Chandu Champion: कार्तिक आर्यन को ट्रेनिंग देने के लिए ओलंपिक स्विमिंग चैंपियन वीरधवल खाड़े ने लगा दिए अपने 8 महीने

    कार्तिक आर्यन लगातार शानदार फिल्में देने के बाद फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बने हुए हैं। अब एक्टर को उनकी सबसे चैलेंजिंग फिल्म चंदू चैंपियन को स्क्रीन पर देखने का इंतजार हो रहा है। इस फिल्म में एक्टर ने अपनी बॉडी के साथ लुक्स पर खूब काम किया है। कड़ी ट्रेनिंग लेने के बाद वो इस रोल के लिए खुद को तैयार कर पाए। यहां तक कि एक्टर ने एक साल तक मिठाई का त्याग तक कर दिया था। इस फिल्म के लिए उन्हें एक और बड़ा काम किया है वो है ओलंपिक स्विमिंग चैंपियन और अर्जुन अवॉर्ड विजेता वीरधवल खाड़े से स्विमिंग के गुण सीखना।

    कार्तिक आर्यन को ओलंपिक स्विमिंग चैंपियन वीरधवल खाड़े ने कड़ी ट्रेनिंग दी है। इसमें एक्टर की स्विमिंग की स्किल्स सुधारना, टेक्निक सिखाना शामिल है। इस रोल को निभाने के लिए कार्तिक ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और जान लगा कर रोल के लिए खुद को तैयार किया।

    वीरधवल खाड़े ने फिल्म के साथ जुड़ने और कार्तिक को ट्रेन करने का अपना अनुभव शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया पर कार्तिक और डायरेक्टर कबीर खान के साथ एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन लिखा- ‘चंदू चैंपियन का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं! मेरे पहले बॉलीवुड अनुभव में मुझे शामिल करने के लिए कबीर खान बॉस को धन्यवाद! ये अब भी एक सपने जैसा लगता है! पिछले 8-10 महीनों में कार्तिक आर्यन के प्रोग्रेस से हैरान हूं! इस बात से भी हैरान हूं और खुश हूं कि उन्होंने मुझे अनफिट और थोड़ा मोटा होने का अहसास कराया है। चंदू चैंपियन को जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने का और इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।’

    कार्तिक आर्यन के लिए ये फिल्म बेहद खास होने वाली है। इस फिल्म के लिए उनका फिसिकल ट्रांसफॉर्मेशन देख कर हर कोई हैरान हैं। एक्टर को इस रोल के लिए कड़ी परीक्षा देनी हुई। शूटिंग खत्म होने के साथ ये परीक्षा भी पूरी हुई और एक्टर ने एक साल बाद मिठाई का स्वाद चखा था। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का इंतजार हो रहा है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म 14 जून 2024 को थिएटर में दस्तक देगी।

    Tags