क्रू बनी 2024 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म, जानें क्या है टॉप 5 मूवीज का कलेक्शन

    तबू, करीना कपूर और कृति सेनन की फिल्म ने पहले दिन की डबल डिजिट कमाई, बन गई साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म

    क्रू बनी 2024 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म, जानें क्या है टॉप 5 मूवीज का कलेक्शन

    इस हफ्ते सिनेमाघरों में 29 मार्च को करीना कपूर, तबू और कृति सेनन की फिल्म रिलीज हुई है। ये फिल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है। क्रिटिक्स ने तो इसे अच्छे रिव्यूज दिए हैं। वैसे ट्रेलर के बाद से इस फिल्म का बज बन गया था। चोली के पीछे गाने ने तो सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी थी। बता दें कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जितनी कमाई की है। उस हिसाब से ये ओपनिंग डे पर तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। आइए जानते हैं साल की टॉप 5 फिल्मों के बारे में। 

    फाइटर

    फाइटर एक देशभक्ति फिल्म है जो कि एयरफोर्स की कहानी पर आधारित थी। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण फिल्म के लीड एक्टर्स हैं। इनके अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख फिल्म में अहम रोल में नजर आए थे। फिल्म का शुरुआती रिस्पॉन्स काफी अच्छा था। फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर 24.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 

    शैतान

    इस फिल्म में पहली बार अजय देवगन और आर माधवन साथ आए थे। फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त था और लोगों ने इसमें आर माधवन की एक्टिंग की खूब तारीफ की थी। फिल्म वशीकरण के टॉपिक पर आधारित थी। शैतान ने पहले दिन 15.21 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    क्रू

    तबू, करीना कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म क्रू भी लोगों को पहले दिन पसंद आई है। उम्मीद है कि ये आगे अच्छा परफोर्म करेगी। फिल्म को वीकेंड का भी फायदा मिलेगा। फिल्म ने पहले दिन 10.28 करोड़ रुपये की कमाई की है।

    तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

    शाहिद कपूर भी इस साल कृति सेनन के साथ थिएटर्स पर लौटे थे। फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई। पहले दिन फिल्म की कमाई 7.02 करोड़ रुपये रही थी। फिल्म में रोबोल और इंसान के बीच के तालमेल को दिखाया गया था कि कैसे रोबोट इंसानों की जगह पूरी तरह से नहीं ले सकता।

    आर्टिकल 370

    यामी गौतम स्टारर मूवी आर्टिकल 370 को भी लोगों ने पसंद किया था। कम बजट की इस मूवी ने एवरेज परफोर्म किया था। फिल्म ने पहले दिन 6.12 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी।

    Tags