‘धाकड़’ बॉक्स-ऑफिस: कंगना रनौत की फिल्म को मिली बेहद ठंडी शुरुआत; 1 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं कर सकी पार

    कंगना रनौत की ‘धाकड़’ बॉलीवुड की पहली फीमेल एक्शन हीरो फिल्म है जिसे इस ज़ोरदार तरीके से बनाया गया है...

    Kangana Ranaut Dhaakad

    Kangana Ranaut Dhaakad

    बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत के लिए आज का दिन एक बार फिर से चिंता लेकर आया है। उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘धाकड़’ का फर्स्ट डे कलेक्शन यानी पहले दिन की कमाई सामने आने लगी है और इसे देखकर शायद उनका दिल टूट जाए! कंगना की ये फिल्म ट्रेलर से बहुत ज़ोरदार एक्शन थ्रिलर लग रही थी लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर इसे बहुत ठंडा रिस्पॉन्स मिला है। 

    हालत इतनी ढीली है कि फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर शुक्रवार को पूरे 1 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। रिपोर्ट्स में जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उनके हिसाब से कंगना की इस फिल्म को पहले दिन 50 लाख से 75 लाख के बीच का ही बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन मिला है। कंगना की इससे पिछली रिलीज़ ‘थलाइवी’ को भी बॉक्स-ऑफिस पर कुछ इसी तरह की शुरुआत मिली थी लेकिन उसके पीछे एक बड़ा कारण ये भी था कि वो फिल्म महामारी के बीच में रिलीज़ हुई थी और उस समय थिएटर्स पूरी तरह खुले नहीं थे। 

    मगर इस बार ‘धाकड़’ के मामले में ऐसा नहीं है और ये फिल्म 2200 के लगभग स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है। इसमें एक हैरानी वाली बात ये भी है कि ‘धाकड़’ को मोटे-तौर पर रिव्यू भी ठीक मिले हैं और इसमें कंगना समेत उनके को-स्टार्स दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल के काम को भी सराहा गया है। 2019 में आई ‘मणिकर्णिका’ के बाद से कंगना के खाते में 3 फ्लॉप- ‘जजमेंटल है क्या’ ‘पंगा’ और ‘थलाइवी’ जुड़ चुकी हैं। और जिस तरह की शुरुआत ‘धाकड़’ को मिली है उससे मामला कुछ भरोसेमंद लग नहीं रहा। 

    अगर हाल यही रहता है तो कंगना के खाते में लगातार 4 फ्लॉप फ़िल्में जुड़ जाएंगी और इससे उनकी पावर पर असर तो पड़ेगा ही। हालांकि, कंगना के पास अपनी बॉक्स-ऑफिस पावर साबित करने का अभी एक बड़ा मौका है क्योंकि उनके खाते में रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म ‘तेजस’ है जिसमें वो एक फाइटर पायलट का किरदार निभा रही हैं। 

    ‘तेजस’ के साथ कंगना ऐसा किरदार निभाने वाली पहली बॉलीवुड एक्टर हो जाएंगी। ‘धाकड़’ में भी कंगना ने जिस तरह का एक्शन किया है वो बहुत इम्प्रेसिव है मगर बॉक्स-ऑफिस का गणित फ़िलहाल उनके सपोर्ट में नहीं है।

    Tags