धर्मेंद्र की पहली पत्नी को बिना बताये हेमा मालिनी से मिलने पहुंच गई थीं सासू माँ, ससुर अपनी नई बहू के लिए करते थे ये काम

    धर्मेंद्र के पिता अपनी नई बहू हेमा मालिनी के लिए करते थे ये काम 

    धर्मेंद्र की पहली पत्नी को बिना बताये हेमा मालिनी से मिलने पहुंच गई थीं सासू माँ, ससुर अपनी नई बहू के लिए करते थे ये काम

    हेमा मालिनी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे शानदार एक्ट्रेस मानी जाती हैं। 70 और 80 के दशक में आई फिल्मों में उनकी एक्टिंग का जादू चल चुका था। लेकिन उससे भी ज्यादा एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए पसंद किये जाने लगी। उनके चाहने वालों में इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर संजीव कुमार और जीतेंद्र भी शामिल थे । लेकिन अंत में हेमा ने धर्मेंद्र को अपना जीवनसाथी चुना। हेमा अपने उसूलों की पक्की थीं। इसलिए शादी के बाद धर्मेंद्र के पिता केवाल किशन सिंह देओल और माँ सतवंत कौर को भी साउथ तरफ की हेमा खूब भा गई।

    Dharmendra Hema Malini

    शादीशुदा धर्मेंद्र का हेमा से अचानक शादी कर लेना परिवार और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर को खूब खटका। लेकिन धर्मेंद्र की माँ सतवंत कौर ने बेटे की पहली पत्नी की खुशियां भूल कर दूसरी पत्नी हेमा मालिनी को मंजूरी के साथ प्रेग्नेंट होने पर अपना आशीर्वाद दे दिया था। सास-ससुर अब हेमा की तरफ हो गये थे और प्रकाश कौर अकेली। हेमा ने अपनी बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ सास सतवंत कौर से अनोखी मुलाकात का ज़िक्र किया था।

    हेमा मालिनी ने किताब में बताया ‘धरम जी की मां सतवंत कौर बहुत ही शानदार, मिलनसार और दयालु किस्म की महिला थीं। जब उन्हें पता चला था कि मैं पहली बार कंसीव कर चुकी हूं तो वो मुझसे मिलने के लिए जुहू के एक डबिंग स्टूडियो में आ गई थीं जहां मैं काम कर रही थीं। उन्होंने घर में इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी थी। मैंने उनके पैर छुए, फिर उन्होंने मुझे गले लगा लिया और कहा-बेटा खुश रहो हमेशा। मैं भी इस बात से खुश थी कि वो मुझसे खुश हैं।’ धर्मेंद्र की माँ ने अपनी पहली बहू प्रकाश कौर को हेमा से मिलने वाली बात की जानकारी नहीं दी थी।

    हेमा ने अपनी किताब में ससुर केवाल किशन सिंह देओल का भी ज़िक्र किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे उनके ससुर जी उन्हें मायके ले जाया करते थे पिता और माँ से मिलवाने के लिए। धर्मेंद्र की दूसरी शादी परिवार वाले स्वीकार कर चुके थे। हेमा ने अपने उसूलों, पारिवारिक वैल्यू, संस्कारों से सभी के दिलों को जीत लिया था। हालांकि, उम्र के इस पढ़ाव पर हेमा और धर्मेंद्र अलग अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं।

    Tags