आयरनमैन बन गए हैं टॉम क्रूज़? डॉक्टर स्ट्रेंज की नई फिल्म का ट्रेलर आया है और फैन इस सीन में फंस गए हैं!

    ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस’ का ट्रेलर आ गया है और लोगों को इसमें बहुत सारे ऐसे कैरेक्टर्स नज़र आ रहे हैं जिन्हें लेकर चर्चा थी, जैसे- आयरनमैन बने टॉम क्रूज़...

    आयरनमैन बन गए हैं टॉम क्रूज़? डॉक्टर स्ट्रेंज की नई फिल्म का ट्रेलर आया है और फैन इस सीन में फंस गए हैं!

    मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) के फैन्स जिस चीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे वो हो गया है। ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस’ का नया ट्रेलर आ गया है और इसमें इतना कुछ है जितना तो शायद फैन्स मांग भी नहीं रहे थे। इस ट्रेलर में वांडा यानी स्कारलेट विच पूरी तरह अपने नेगेटिव शेड्स को पकड़े, विलेन बनने को तैयार दिख रही हैं। 

    लेकिन ट्रेलर में नज़र आई तूफानी चीज़ों के बीच कुछ फैन्स ने बारीक दृष्टि लगानी शुरू कर दी है और बहुत कुछ मज़ेदार खोज डाला है। जैसे कि ‘स्पाइडरमैन- नो वे होम’ में हम देख चुके है कि मल्टीवर्स के दरवाज़े खुल चुके हैं और अलग-अलग यूनिवर्स के विलेन, हीरोज़ सब MCU के इस मुख्य यूनिवर्स में आ सकते हैं। 

    डॉक्टर स्ट्रेंज फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस’ को लेकर पिछले कुछ समय से ऐसी अफवाह थी कि हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़, इस फिल्म में आयरनमैन के एक वर्ज़न के रूप में कुछ देर के लिए दिख सकते हैं। उनके इस किरदार का नाम ‘सुपीरियर आयरनमैन’ होगा। 

    इन ख़बरों की सच्चाई पर तो अभी भी सवाल ही है लेकिन ऐसा संभव भी है क्योंकि रॉबर्ट डाउनी जूनियर से पहले वही आयरनमैन बनने वाले थे और अब जब मल्टीवर्स के दर्वाज़े से MCU में नई संभावनाएं और कहानियां खुल रही हैं तो भला ऐसा क्यों न किया जाए!

    अब ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस’ के ट्रेलर में, एक सीन में वांडा पर एक सुपरहीरो बहुत तेज़ स्पीड से अटैक करता नज़र आता है, पलक झपकने जितने समय के इस सीन को फैन्स की नज़रों ने पकड़ लिया है और अब सोशल मीडिया पर चर्चा है कि ये टॉम क्रूज़ का ‘सुपीरियर आयरनमैन’ अवतार है। 

    हालांकि, कुछ फैन्स का ये भी मानना है कि ये किसी और यूनिवर्स से आई मारिया रैम्बो हैं जो MCU में कैरोल डेनवर्स उर्फ़ कैप्टन मार्वल की दोस्त और साथी पायलट थीं। अब वो दूसरे यूनिवर्स में खुद कैप्टन मार्वल हैं और इसीलिए उनके शरीर के इर्द-गिर्द एक लाल और ऑरेंज लाइट है।

    मार्वल के एक्स-मैन सीरीज के किरदारों में से प्रमुख प्रोफेसर एक्स की आवाज़ और परछाई तो ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस’ के ट्रेलर में है ही और इसीलिए फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि इल्युमिनाती ग्रुप भी इस फिल्म में दिखेगा। और मार्वल कॉमिक्स के हिसाब से आयरनमैन भी इस ग्रुप का सदस्य था, इसकी वजह से भी टॉम क्रूज़-आयरनमैन थ्योरी सच होना संभव है। लेकिन ये कमाल यहीं ख़त्म नहीं होता। 

    ट्रेलर के सीन में कुछ फैन्स ने डेडपूल और ‘फैंटास्टिक 4’ के रीड रिचर्ड्स को भी खोज निकाला है। ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस’ के ट्रेलर को लेकर आपके पास भी कोई न कोई थ्योरी ज़रूर होगी, तो कमेंट्स में बताइए न, डिस्कस करते हैं!