दिलजीत और परिणीति की फिल्म चमकीला थिएटर नहीं नेटफ्लिक्स पर मचाएगी धमाल, जानिए पूरी डिटेल!

    दिलजीत और परिणीति की फिल्म चमकीला थिएटर नहीं नेटफ्लिक्स पर मचाएगी धमाल, जानिए पूरी डिटेल!

    इम्तियाज अली की डायरेक्शन में बनी बायोपिक सीधे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, सामने आई जबरदस्त जानकारी

    दिलजीत और परिणीति की फिल्म चमकीला थिएटर नहीं नेटफ्लिक्स पर मचाएगी धमाल, जानिए पूरी डिटेल!

    दिलजीत दोसांझ और परीणीति चोपड़ा पंजाबी सिंगर चमकीला की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को इम्तियाज अली बना रहे हैं। फिल्म का काम लगभग पूरा होने ही वाला है। दिलजीत फिल्म में अमर सिंह चमकीला का रोल करेंगे तो वो वहीं परिणीति उनकी पत्नी अमरजोत कौर का रोल कर रही हैं।

    इस फिल्म के लिए पहले कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना का भी नाम सामने आया था। ये तक कहा जा रहा था कि इम्तियाज लव आजकल के बाद एक बार फिर कार्तिक और सारा की जोड़ी इस फिल्म में बनाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

    अब बात करते हैं इस फिल्म के बारे में तो ये फिल्म थिएटर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। इस महीने या अगले महीने अप्रैल में इसका ऐलान भी हो जाएगा। पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने कहा, ‘‘इम्तियाज अली ने इससे पहले नेटफ्लिक्स के साथ क्राइम ड्रामा सीरीज शी पर काम किया है और चमकिला ने अपने कोलेबोरेशन को आगे बढ़ाया है। ऐसा नहीं है कि इस फिल्म को मूल रूप से थिएटर में रिलीज करने की योजना बनाई गई थी और बाद में इसे ओटीटी को बेच दिया गया था। ये हमेशा एक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल होना था। ये इस साल नेटफ्लिक्स पर वाले सबसे रोमांचक प्रोजेक्ट्स में से एक है, और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म इस महीने के आखिर में या अप्रैल की शुरुआत में बड़ी धूमधाम से घोषणा करने का इरादा रखता है।’’

    इस फिल्म पर साल 2019 से ही काम चल रहा है। चमकीला के बेटे जेमन ने अपने पिता पर बन रही फिल्म पर बात की थी और इम्तियाज के बारे में भी बताया था। जेमन ने कहा था, ‘‘हां, इम्तियाज अली आए थे, वो यहां 3-4 घंटे के लिए रहे और वो मेरे पिताजी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी चाहते थे और मैंने उन्हें वह दिया, जितना मुझे याद आया। मैं सिर्फ 4 साल का था जब मेरे पिता का निधन हो गया था।”

    Tags