डॉक्टर जी बॉक्स ऑफिस: इस वीकेंड जमकर कमाएगी आयुष्मान खुराना की फिल्म? जानें पहले दिन का कलेक्शन
आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ने पहले ही दिन अच्छा कलेक्शन कर लिया तो अब माना जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म बंपर कमाई करने को तैयार है।
आयुष्मान खुराना और रुकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म 'डॉक्टर जी' 14 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई थी। दर्शकों ने तो इसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स दिया ही। इसके अलावा क्रिटिक्स ने भी फिल्म की तारीफ की है। अब लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा था कि फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन करेगी। क्योंकि इस बार आयुष्मान ने फिल्म का उतना जबरदस्त तरीके से प्रमोशन नहीं किया जैसे वो पहले किया करते थे। ऐसा लगता है कि उन्हें अपनी इस फिल्म पर विश्वास था और ये कहीं न कहीं सभी भी साबित हुआ है।
डॉक्टर जी 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म है। लेकिन फिल्म ने अपने बजट के हिसाब से पहले दिन अच्छा कलेक्शन किया है। डॉक्टर जी का ओपनिंग डे पर 3.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा। ये सिर्फ ओपनिंग डे का आंकड़ा है। इस कमाई को देखकर फिल्म से वीकेंड पर अच्छी उम्मीद की जा रही है।
डॉक्टर जी को अनुभूति कश्यप ने डायरेक्ट किया है। ये उनकी डायरेक्ट की हुई पहली फिल्म है। अनुभूति बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बहन हैं। ये फिल्म थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी रिलीज होगी। डॉक्टर जी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि इसके लिए अभी टाइम निर्धारित नहीं किया गया है।
आयुष्मान खुराना की बाकी फिल्मों की बात करें तो एक्टर एक एक्शन हीरो नाम की फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा आयुष्मान ने पिछले दिनों अपनी अगली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का ऐलान किया था और इस बार फिल्म में नुसरत भरुचा की जगह अनन्या पांडे नजर आएंगी।