DPIFF Awards 2022: ‘पुष्पा’ बनी ‘फिल्म ऑफ़ द ईयर’ तो रणवीर ‘बेस्ट एक्टर’; रेड कार्पेट पर सिद्धार्थ-कियारा की प्यार भरी झप्पी!

    रविवार रात को मुंबई में दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 का आयोजन हुआ और अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द राइज' ने अपने अवार्ड्स खाते की शुरुआत कर दी है। यहां पढ़ें पूरी लिस्ट... 

    DPIFF Awards 2022: ‘पुष्पा’ बनी ‘फिल्म ऑफ़ द ईयर’ तो रणवीर ‘बेस्ट एक्टर’; रेड कार्पेट पर सिद्धार्थ-कियारा की प्यार भरी झप्पी!

    रविवार रात को मुंबई के एक इवेंट में 2021 में आई जानदार फिल्मों को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स से नवाज़ा गया। इस मौके पर जहां बॉलीवुड स्टार्स ने फैशन का टशन मारने में कसर बाक़ी नहीं छोड़ी, वहीं फिल्मों ने जमकर अवार्ड भी जीते। लेकिन पिछले साल को सबसे धमाकेदार नोट पर ख़त्म करने वाली, अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने यहां भी खूब भौकाल जमाया। 

    दादासाहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 की ज्यूरी ने ‘पुष्पा’ को ‘फिल्म ऑफ़ द ईयर’ के अवार्ड से नवाज़ा। वहीं पिछले साल लोगों को भावुक कर देने वाली सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी स्टारर कैप्टन विक्रम बत्रा बायोपिक ‘शेरशाह’ ने ‘बेस्ट फिल्म’ का अवार्ड जीता। अवार्ड जीतने के बाद रेड कार्पेट पर कैमरों के आगे पोज़ कर रहे सिद्धार्थ और कियारा ने एक दूसरे को एक गर्माहट भरी झप्पी भी दी और ये देखकर मीडिया के लोगों में विशेष एक्साइटमेंट आ गई। 

    बता दें, सिद्धार्थ और कियारा के डेट करने की ख़बरें काफी समय से आती रही हैं और दोनों को कई मौकों पर साथ भी देखा गया है। ’83’ में कपिल देव बनकर सभी को चौंका देने वाले रणवीर सिंह को जहां ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड मिला, वहीं कृति सेनन को उनकी सोशल-कॉमेडी फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस घोषित किया गया। आइए आपको बताते हैं किसके हाथ लगीं दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 की बड़ी ट्रॉफीज़:

    1. फिल्म ऑफ़ द ईयर – पुष्पा: द राइज

    2. बेस्ट फिल्म – शेरशाह

    3. बेस्ट डायरेक्टर – केन घोष (स्टेट ऑफ़ सीज: टेम्पल अटैक)

    4. बेस्ट एक्टर - रणवीर सिंह (83)

    5. बेस्ट एक्ट्रेस – कृति सेनन (मिमी)

    6. बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल – सतीश कौशिक (कागज़)

    7. बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल – लारा दत्ता (बेल बॉटम)

    8. पीपल्स चॉइस बेस्ट एक्टर- अभिमन्यु दासानी

    9. पीपल्स चॉइस बेस्ट एक्ट्रेस – राधिका मदान

    10. क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म – सरदार उधम

    11. क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर – सिद्धार्थ मल्होत्रा (शेरशाह)

    12. क्रिटिक बेस्ट एक्ट्रेस – कियारा अडवाणी (शेरशाह)

    13. बेस्ट डेब्यू – अहान शेट्टी (तड़प)

    14. बेस्ट वेब सीरीज – कैंडी

    15. बेस्ट एक्टर इन वेब सीरीज – मनोज बाजपेयी (द फैमिली मैन 2)

    16. बेस्ट एक्ट्रेस इन वेब सीरीज – रवीना टंडन (अरण्यक)

    17. बेस्ट प्लेबैक सिंगेरे (मेल) – विशाल मिश्रा

    18. बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) – कनिका कपूर

    19. टेलीविज़न सीरीज ऑफ़ द ईयर – अनुपमा

    20. बेस्ट एक्टर इन टेलीविज़न सीरीज – शाहीर शेख (कुछ रंग प्यार के ऐसे भी)

    21. बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविज़न सीरीज - श्रद्धा आर्या (कुंडली भाग्य)

    22. मोस्ट प्रोमिसिंग एक्टर इन टेलीविज़न सीरीज – धीरज धूपर

    23. मोस्ट प्रोमिसिंग एक्ट्रेस इन टेलीविज़न सीरीज – रुपाली गांगुली

    24. फिल्म इंडस्ट्री में अतुलनीय योगदान (लाइफटाइम अचीवमेंट) – आशा पारेख

    25. बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म – एनदर राउंड

    Tags