Dunki Details: शाहरुख़ खान-विक्की कौशल की मोटी फीस से लेकर फिल्म के बजट और शूटिंग से जुड़ी ये जानकारी आपको पता होनी चाहिए

    शाहरुख़ खान की फिल्म थिएटर में जा कर देखने से पहले फिल्म से जुड़ी ये जरुरी जानकारी जरुर पढ़िए 

    Shah Rukh Khan's new Dunki poster

    Shah Rukh Khan's new Dunki poster

    ये साल किंग शाहरुख़ खान के नाम रहा। साल की शुरुआत में ब्लॉकबस्टर पठान और हाल में जवान की कमाई से सभी को हैरान करने के बाद सबकी निगाहें डंकी पर टिकी हैं। राजकुमारी हिरानी के डायरेक्शन में बन रही डंकी एक सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म है जिसकी पहली झलक शानदार है। हाल में पहला गाना ‘लुट पुट गया’ भी रिलीज़ हो गया जिसे ऑडियंस ने पसंद किया। अब फिल्म से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है जो मज़ेदार है। फिल्म कब रिलीज़ होगी, इस पर मेकर्स ने कितना पैसा खर्च किया है और भी बहुत कुछ।

    राजकुमार हिरानी और शाहरुख़ खान

    मुन्ना भाई MBBS, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 इडियट्स और पीके जैसी शानदार फ़िल्में बनाने वाले राजकुमार हिरानी पहलु बार शाहरुख़ खान के साथ फिल्म डंकी में काम कर रहे हैं। कई सालों बाद शानदार एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी का काम बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाला है। शाहरुख़ खान के अलावा फिल्म में विक्की कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्रम कोच्चर, अनिल ग्रोवर और परीक्षित सहनी नज़र आनर वाले हैं।

    बजट

    फिल्म के बजट की बात करें तो मेकर्स ने सिर्फ 85 करोड़ के अंदर ये फिल्म बना कर तैयार कर दी है। लेकिन जिस तरह की फिल्म की झलक है उससे तो यकीन हो गया कि 85 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म कई करोड़ पार कर बड़ी कमाई करने वाली है।

    रिलीज़

    शाहरुख़ खान के नाम रहा ये साल खास था। शुरू पठान से हुई और अब अंत डंकी से होगा। डंकी क्रिसमस के मौके यानी 22 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।

    एक्टर्स की फीस

    रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म के लिए शाहरुख़ खान ने 28 करोड़ की मोटी रकम ली है। वहीं तापसी को 11 करोड़, एक्सटेंडे कैमियो करने वाले विक्की कौशल ने अपने खास रोल के लिए 12 करोड़ चार्ज किये हैं। बोमन ईरानी को 15 करोड़ जैसी मोटी रकम दी गई है। अगर टोटल किया जाये तो 85 करोड़ के बजट में 66 करोड़ तो इन बड़े एक्टर्स की फीस पर खर्च किये गये हैं। एकाध करोड़ जूनियर एक्टर्स, ड्रेस डिजाइनर, म्यूजिक, लोकेशन, शूटिंग पर खर्च किये गये होंगे। तो 85 करोड़ के बजट में शूटिंग पर कितना पेर्स्सेंट इस्तेमाल हुआ है इसका जोड़ तो आप कर ही सकते हैं।

    डंकी की कहानी

    डंकी का मतलब डंकी फ्लाइट से है जिसे अवैध तरीका माना जाता है किसी दूसरे देश में प्रवेश करने के लिए। जब कोई व्यक्ति अवैध तरीके से एक देश से दूसरे देश में प्रवेश करने की कोशिश करता है। इस तरीके को डंकी फ्लाइट के नाम से जाना जाता है। भारत समेत कई देशों में लोग इसी तरीके से विदेशों में एंट्री लेते हैं और फिर वहां बस जाते हैं। भारत के पंजाब के लोग इसी तरीके से कनाडा में प्रवेश करते हैं। फिल्म में शाहरुख़ भी एक ऐसे ही पंजाबी व्यक्ति का किरदार निभाने वाले हैं। इस सोशल ड्रामे में इस दौरान आने वाली समस्याओं और गैरकानूनी तरीके के बारे में बताया जायेगा। शाहरुख वो शख्स बने होंगे जो इस अवैध तरीके का शिकार होते हैं। उन समस्याओं को सामने लाते हैं।

    Tags