Dunki: शाहरुख़ खान के लिए खास है इस फिल्म का ये कैरेक्टर, कहा 'ये किरदार मैं.....
ट्विटर में फैंस के साथ बातचीत के दौरान शाहरुख़ खान ने यह खुलासा किया कि उनक यह कैरेक्टर उनके लिए काफी खास है।
A still from the Dunki trailer
शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म डंकी का भूत उनके फैंस पर फिल्म की रिलीज़ से पहले ही सवार हो चुका है। एक ही साल में उनकी दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देखने के बाद हर कोई उनकी इस साल की तीसरी फिल्म यानी डंकी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। और इसमें बॉलीवुड के किंग खान उर्फ शाहरुख़ खान भी कुछ पीछे नहीं हैं बल्कि अपनी इस फिल्म को भी एक हिट फिल्म बनाने के लिए उसकी प्रमोशन में ज़ोरों-शोरों से लगे हुए हैं जिससे उनकी यह फिल्म भी एक धमाकेदार फिल्म साबित हो। यहीं अब शाहरुख़ खान ने अपनी इस की प्रमोशन के लिए एक और नई तकनीक अपनाई है जिसमें उन्होंने ट्वीटर पर अपने फैंस को इंगेज करने के लिए एक ट्वीट लिखा और कहा "ASK SRK Session" जो पूछना है पूछ लो। एक्टर का यह तरीका काफी इंट्रेस्टिंग और अलग है जिससे उनके चाहने वाले उनकी फिल्म देखने के लिए और भी एक्साइटेड हो जाएगें। यहीं इस बातचीत के दौरान एक्टर ने अपने फिल्म के कैरेक्टर पर भी बात की और उसे खास बताया।
खास है उनका यह कैरेक्टर
शाहरुख़ खान की इस ट्विटर की बातचीत के दौरान एक फैन ने उनसे उनके कैरेक्टर के बारे में सवाल करते हुए कहा "शाहरुख़ भाई जब स्वीटेस्ट राजू एंड अभिजीत सर डंकी के इस रोल को लेकर आपके पास आए और जब आपने इसे अपने अलग-अलग अंदाज़ में शूट करना शुरू कर दिया तो आपको इस कैरेक्टर के लिए कैसा फील हुआ? जिसके जवाब में एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा "मुझे इस कैरेक्टर में अच्छाई दिखी, सच्चाई, अपने देश के लिए श्र्ध्हा और दिखा। यहीं आपको बता दें कि शाहरुख़ खान के मुताबिक उनका यह कैरेक्टर उन्हें इसलिए पसंद है क्योंकि इसमें इतनी सारी खूबियां है।
विक्की कौशल ने भी किया था खुलासा
यहीं फिल्म में शाहरुख़ खान के इस कैरेक्टर के बारे में विक्की कौशल भी खुलासा कर चुके हैं और कहते दिखे कि "शाहरुख़ सर के साथ एक बातचीत के दौरान उन्होंने मुझे बताया था कि, उनकी यह फिल्म अब तक की फिल्मों में से उनके काफी करीब है। जिससे यह साफ पता चलता है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शारुख खान के लिए उनकी यह फिल्म काफी खास है।