जब वी मेट 2 के लिए साथ आएंगे एक्स शाहिद कपूर और करीना कपूर? एक्टर कह चुके हैं ये बात

    करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी फिर आएगी साथ, जब वी मेट 2 में आएंगे नजर?

    जब वी मेट 2 के लिए साथ आएंगे एक्स शाहिद कपूर और करीना कपूर? एक्टर कह चुके हैं ये बात

    शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट एक क्लासिक फिल्म मानी जाती है। आज भी लोग इसे बार बार देखना पसंद करते हैं। गीत और आदित्य का कैरेक्टर लोगों के जहन से आज भी नहीं निकला है। समय समय पर इस फिल्म के सीक्वल की मांग उठती रही है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि जब वी मेट 2 बनकर रहेगी। मीडिया में काफी तेजी से ये खबरें आ रही हैं कि इम्तियाज अली फिर से जब वी मेट का सीक्वल बनाएंगे। उन्होंने ही पिछली बार इस फिल्म का डायरेक्ट किया था।

    राज मेहता द्वारा गांधार फिल्म्स बैनर के तले इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जाएगा। राज मेहता इस पर काम करना शुरू कर रहे हैं। हालांकि ये खबरें इनसाइड खबरे ही हैं। अभी मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। अगर फिल्म का सीक्वल बनता है और शाहिद और करीना दोबारा साथ आते हैं तो इनका नाम भी उन कपल में शामिल हो जाएगा जो कि एक दूसरे के एक्स हैं। जैसे ही हाल ही में वेलकम 3 का टीजर रिलीज हुआ और उसमें अक्षय कुमार और रवीना टंडन दोनों ही नजर आए। 

    बात करें जब वी मेट 2 की तो इसके बनने से पहले ही मेकर्स ने कुछ दिनों पहले इसे सिनेमाघरों में री-रिलीज किया था। इस मौके पर शाहिद कपूर से पूछा गया था कि क्या वो जव वी मेट के सीक्वल में काम करना चाहेंगे। उन्होंने कहा था कि अगर ऑरिजनल फिल्म से आगे की स्टोरी मेल खाती है तो वो जरूर ये रोल दोबारा प्ले करना चाहेंगे। उन्होंने करीना कपूर की भी तारीफ की थी। और कहा था कि उन्हें इस रोल में कोई और रिप्लेस नहीं कर सकता। 

    शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर कृति सेनन के साथ एक एक्शन फिल्म में नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी वेब सीरीज फर्जी 2 भी लाइनअप मे है। जबकि करीना कपूर इसी 21 सितंबर को जाने जान नाम की ओटीटी फिल्म में नजर आने वाली हैं। उनके साथ फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे।

    Tags