22 मार्च को आएंगी ये 3 फिल्में; जानें मडगांव एक्सप्रेस, वीर सावरकर और ऐ वतन मेरे वतन की खासियत!

    इस हफ्ते भी मिलेगा एंटरटेनमेंट का ट्रिपल डोज, इन तीनों में से कौन सी फिल्म देखना पसंद करेंगे आप?

    22 मार्च को आएंगी ये 3 फिल्में; जानें मडगांव एक्सप्रेस, वीर सावरकर और ऐ वतन मेरे वतन की खासियत!

    बीते हफ्ते की तरह इस बार भी एंटरटेनमेंट तिगुना होने वाला है क्योंकि थिएटर और ओटीटी पर 3 नई हिंदी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। तीनों ही एकदम अलग फिल्मे हैं। हालांकि इनमें से दो का जोनर एक जैसा है। दोनों देशभक्ति और फ्रीडम फाइटर पर आधारित हैं। जहां 21 मार्च को 'ऐ वतन मेरे वतन' रिलीज हो रही है तो 22 मार्च को 'मडगांव एक्सप्रेस' और 'वीर सावरकर' रिलीज होगी। आइए इन तीनों फिल्मों के बारे में जानते हैं।

    ऐ वतन मेरे वतन

    सारा अली खान स्टारर फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे। इस फिल्म में एक्ट्रेस ऊषा मेहता का रोल निभा रही हैं जिन्होंने कांग्रेस रेडियो की शुरुआत की थी या यूं कहें कि सीक्रेट रेडियो की। क्योंकि इसका ट्रांसमीटर कहां था और ये कहां से ब्रॉडकास्ट किया जाता था। इस बारे में अंग्रेज पता नहीं लगा पाते थे। फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं जो राम मनोहर लोहिया का रोल करेंगे। राम मनोहर लोहिया ऊषा मेहता के मेंटर भी थे। 

    मडगांव एक्सप्रेस

    मडगांव एक्सप्रेस एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें तीन दोस्त बचपन से ही गोवा जाना चाहते हैं। लेकिन वो बड़े होकर ही गोवा जा पाते हैं लेकिन मुसीबतों में फंस जाते हैं। दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी फिल्म में लीड एक्टर हैं। ट्रेलर में दिख रहा है कि ये तीनों कैसे गोवा पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच में फंस जाते हैं। कोकेन के चक्कर में तीनों आफत में पड़ जाते हैं। खबर है कि इसमें फुकरे फिल्म के कैरेक्टर्स भी कैमियो में नजर आएंगे। ये फिल्म थिएटर्स पर दस्तक देगी।

    स्वतंत्र वीर सावरकर

    फिल्म में रणदीप हु्ड्डा स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का रोल कर रहे हैं। उन्होंने भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और रणदीप हूबाहू सावरकर के जैसे दिखते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए 26 किलो वजन कम किया था। एक्टर ऐसा पहले भी कर चुके हैं जब उन्होंने फिल्म सरबजीत की थी। ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    Tags