आदिपुरुष के डायरेक्टर-कास्ट के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, भड़के फैंस ने भी निकाला गुस्सा

    फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर और कास्ट को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। जानिए किस वजह से ये फिल्म फिर मुसीबत में पड़ी है। 

    आदिपुरुष के डायरेक्टर-कास्ट के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, भड़के फैंस ने भी निकाला गुस्सा

    साउथ की एक्टर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष फिर से लोगों के निशाने पर आ गई है। इस फिल्म का एक पोस्टर हाल ही में रामनवमी के दिन रिलीज हुआ था। उसमें कुछ ऐसी चीजें निकलकर सामने आई है, जिसको लेकर अब जमकर बवाल मचता हुआ दिखाई दे रहा है। जो नया पोस्टर सामने आई है, उसके चलते लोगों की भावनाओं को चोट पहुंची है। लोगों के मुताबिक आदिपुरुष के पोस्ट में हिंदू के भगवान श्री राम को बिल्कुल गलत तरीके से दिखाया गया है। इसके चलते डायरेक्टर के साथ-साथ फिल्म की बाकी कास्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

    खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताने वाले संजय दीनानाथ तिवारी ने मुंबई के साकीनाका थाने में मुंबई हाईकोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के जरिए शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक संजय ने कहा है कि पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीवनी पर आदिपुरुष बनाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आदिपुरुष का नया पोस्टर भगवान राम को हिंदू धर्मग्रंथ में वर्णित रामचरितमानस की प्राकृतिक भावना और प्रकृति के उल्टा वेशभूषा में दिखाया गया है।

    किन धाराओं के खिलाफ केस हुआ दर्ज?

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीसी की धारा 295 (A), 298, 500, 34 के तहत मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में आदिपुरुष के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ओम राउत और सभी कास्ट के खिलाफ दर्ज की गई है। इस मामले को लेकर कई लोग भी कमेंट्स करते हुए दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- खेल बना रखा है क्या। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- यह लोग कभी नहीं सुधरने वाले हैं। कुछ दिनों पहले आदिपुरुष के निर्माताओं ने रामनवमी के शुभ अवसर पर कलाकारों के एक नए पोस्टर को रिलीज किया गया था। पोस्टर में प्रभास और सनी कवच ​ धोती पहने धनुष और बाण लिए नजर आए। वहीं, कृति सेनन एक साधारण साड़ी में सिर ढके हुए दिखाई दीं।

    Tags