Box Office: 'फुकरे 3' ने दूसरे दिन भी 'द वैक्सीन वॉर' को दी पटखनी, कमा डाले इतने करोड़

    फुकरे की कमाई में दूसरे दिन थोड़ी सी हुई गिरावट, लेकिन द वैक्सीन वॉर से कहीं आगे

    Box Office: 'फुकरे 3' ने दूसरे दिन भी 'द वैक्सीन वॉर' को दी पटखनी, कमा डाले इतने करोड़

    इस गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर नाम की फिल्में रिलीज हुई हैं। दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जमीन आसमान का अंतर है। फुकरे 3 ने पहले दिन से कमाल दिखाया था और उसके सामने द वैक्सीन वॉर पूरी तरह से फीकी पड़ी है। पहले दिन फुकरे 3 ने 8.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जबकि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 85 लाख रुपये पर सिमट गई थी।

    अब दूसरे दिन द वैक्सीन वॉर का और भी बुरा हाल है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 86 लाख रुपये की कमाई की और कुल मिलाकर इस फिल्म का कलेक्शन 1.71 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं फुकरे 3 ने दूसरे दिन 7.86 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन 16.68 करोड़ रुपये हो गया है। 

    'फुकरे 3' में कॉमेडी के साथ साथ एक सोशल मुद्दा भी दिखाया गया है। फिल्म में हालांकि बहुत लॉजिक नहीं है लेकिन फिल्म आपको खूब हंसाती है। हालांकि इस बार अली फजल की कमी जरूर फिल्म में खली है लेकिन बाकी फुकरों ने काफी एंटरटेन किया है। चूचा, हनी, लाली, पंडित जी और भोली पंजाबन जैसे कैरेक्टर्स इस बार भी आपको गुदगुदाते नजर आए हैं। फुकरे 3 के आखिर में आपको अली जफर की एक झलक मिलती है और यहीं से पता चल जाता है कि फिल्म का अगला भाग भी आएगा। 

    वहीं द वैक्सीन वॉर में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और नाना पाटेकर जैसे स्टार्स लीड रोल मे हैं। फिल्म कोरोना के वक्त को हालातों को दर्शती है। फिल्म में उस वक्त को दिखाया गया है जब इंडिया अपनी स्वदेशी कोरोना वैक्सीन बनाने की मशक्कत कर रहा था। कैसे हमारो लोगों ने इसकी शुरुआत की और कैसे इस पर कामयाबी पाई, फिल्म ये सब आपको दिखाती है।

    Tags