फुकरे 3 रिलीज से पहले टेलीग्राम पर हुई लीक? जानें क्या है सच्चाई
फुकरे 3 को लगा झटका, रिलीज से पहले ही टेलीग्राम पर हुई लीक?
वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म फुकरे 3 लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इससे ठीक पहले खबर आ रही है कि ये फिल्म टेलीग्राम पर ऑनलाइन लीक हो गई है। ट्विटर पर एक टेलीग्राम का स्क्रीनशॉट शेयर हो रहा है जिसमें साफ साफ दिख रहा है कि फुकरे 3 के एचडी प्रिंट के कुछ लिंक दिए गए हैं और बताया जा रहा है कि फिल्म टेलीग्राम पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
लेकिन क्या सच मे ऐसा है। दरअसल जब टेलीग्राम को अगर आप खंगाले को तो आपको ये चैनल नहीं मिलेगा जिसका स्क्रीनशॉट सर्कुलेट हो रहा है। और तो और आपको जो दूसरे चैनल फुकरे 3 डाउनलोड करने के लिए मिलेंगे उनसे भी फिल्म डाउनलोड करने का लिंक नहीं मिलेगा। तो इसलिए अब तक ये फेक खबर साबित हो रही है।
फुकरे और फुकरे 2 की सफलता को देखते हुए मेकर्स फुकरे 3 लेकर आए हैं। इस बार भी चूचा को उसकी कुछ और नही शक्तियों का पता चलता है। चूचा समेत लाल, हनी, भोली पंजान और पंडित जी कॉमेडी का धमाका करने को तैयार हैं। सभी फिल्म की बराबर प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में गणेश उत्सव के मौके पर फुकरे 3 की टीम लाल बागचा बप्पा के दर्शन करने पहुंची थी और सबने अपनी फिल्म हिट कराने के लिए आशीर्वाद भी मांगा है।
इस बार आपको फिल्म में अली फजल नजर नहीं आएंगे। उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि उन्हें मिर्जापुर 3 की शूटिंग करनी थी जिसकी वजह से वो फुकरे 3 को टाइम नहीं दे पाए। उन्होंने अपना पूरा फोकस अपने गुड्डू भइया के कैरेक्टर पर कर लिया था। फुकरे 3 को इस बार भी मृगदीप सिंह लांबा ने ही डायरेक्ट किया है। फिल्म का मजा इस बार ट्रिपल होने वाला है।