जी20 से शाहरुख खान की 'जवान' पर नहीं पड़ेगा असर, यहां जानिए क्यों?
जी20 की वजह से शाहरुख खान की फिल्म को नहीं लगेगा झटका, ये है वजह
शाहरुख खान की इस साल दूसरी धमाकेदार फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का काफी तगड़ा बज हुआ है। इस फिल्म की ओपनिंग पठान से भी बेहतर बताई जा रही है। पठान ने जहां करीब 55 करोड़ रुपये पहले दिन कमाए थे तो वहीं इस फिल्म की कमाई करीब 70 करोड़ भी जा सकती है। फैंस रिलीज का दिन त्योहार की तरह मनाने वाले हैं। लेकिन इसके बाद वीकेंड पर दिल्ली में जी20 भी है।
दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक जी20 की वजह से कुछ इलाका बंद रहेगा। तो क्या इसकी वजह से शाहरुख खान की पठान पर असर पड़ेगा या नहीं? बता दें कि जी20 समिट के दौरान चार पीवीआर थिएटर्स पीवीआर प्लाजा, रिवाली, ओडियॉन और ईसीएक्स चाणक्यपुरी बंद रहेंगे। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ये सिंगल स्क्रीन थिएटर्स हैं जिनकी टोटल कैपेसिटी 2000 है और इससे ज्यादा कुछ असर नहीं पड़ेगा।
क्योंकि चार दिन का बाकी दिल्ली को लॉन्ग वीकेंड मिल गया तो दिल्ली की बाकी जगहों में तो थिएटर्स खुले ही हैं। वहां से इसकी भरपाई भी हो जाएगी।
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कुमार बिजली ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''लोग कह रहे हैं कि इसकी ओपनिंग 65 से 70 करोड़ रुपये होगी जो कि पठान से ज्यादा है। पठान की ओपनिंग 55 करोड़ रुपये पर हुई थी। तो उम्मीद है कि ये पठान से ज्यादा होगी।''
उन्होंने आगे कहा, ''10 लाख की ओपनिंग डे कैपेसिटी में से हमने पीवीआई आईनॉक्स पर गुरुवार के लिए 25 प्रतिशत टिकटें बेच दी हैं जो कि 2.5 लाख होती हैं। ये काफी बड़ा नंबर है।''
वहीं बात करें फिल्म की तो इसकी एक्साइटमेंट लोगों में बनी हुई है। फैंस ज्यादा से ज्यादा तादाद में जाकर मूवी देखने वाले हैं। शाहरुख खान इस फिल्म में डबल रोल में नजर आने वाले हैं। जवान को साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है।