गदर 2 के डायरेक्टर ने खुद लीक कर दी गदर 3 की कहानी, बोले- 'हम हमारे पड़ोसी देश को...'
गदर 3 की कहानी आई सामने, तारा सिंह इस बार नहीं करेगा ये काम...

Gadar 2 to cross Rs 500 crore
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 ने इस बार भी बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाई। फिल्म अब भी कहीं कहीं बॉक्स ऑफिस पर लगी है और फिल्म ने अब तक करीब 520 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का आंकड़ा 600 करोड़ रुपये के पार जा चुका है। ये तो साफ है कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी लाया जाएगा। डायरेक्टर अनिल शर्मा पहले भी इस पर बात कर चुके हैं और एक बार फिर से उन्होंने गदर 3 से जुड़े कुछ इनपुट्स शेयर किए हैं।
जूम से बात करते हुए अनिल शर्मा ने बताया कि इस बार फिल्म में पाकिस्तान का एंगल नहीं दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा, ''तीसरे पार्ट में तारा सिंह पाकिस्तान नहीं जाएगा। हम हमारे पड़ोसी देश को नीचा नहीं दिखाना चाहते हैं। ये सिर्फ एक संयोग है कि दोनों ही गदर में पाकिस्तान का एंगल दिखाया गया है। लेकिन तीसरे पार्ट में ऐसा नहीं होगा। हम पाकिस्तान को सक्सेस का फॉर्मूला नहीं बनाना चाहते हैं। हम नहीं चाहते हैं कि लोग हमें एंटी-पाकिस्तान समझें जो कि हम नहीं हैं।''
इससे पहले भी एक इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा था कि गदर 2 की कास्ट को ही गदर 3 में भी लिया जाएगा। साथ ही फिल्म में किसी बॉलीवुड के ए लिस्ट वाले एक्टर का कैमियो भी होगा। यहां तक कि उन्होंने ये भी कहा है कि सनी देओल का हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन वो अगली फिल्म में रखेंगे।
सनी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो शुरू में गदर 2 बनाने के आइडिया के खिलाफ थे। उन्हें लग रहा था कि जो जैसा है उसे रहने देते हैं। लेकिन जब अनिल शर्मा ने कहानी सुनाई तो उन्हें कॉन्फिडेंस आ गया। उन्होंने उस समय ये कह दिया था कि या तो ये फिल्म खूब चलेगी वरना बिल्कुल नहीं चलेगी।