‘ग़दर 2’ की टीम पर मकान मालिक ने लगाया ‘चीटिंग और फ्रॉड’ का आरोप; 56 लाख का बिल देकर कहा शूट रोको

    'ग़दर 2' के मेकर्स हिमाचल के एक गांव में शूट कर रहे थे। लेकिन जहां उनका शूट चाल रहा था, उस प्रॉपर्टी के मालिक ने गंभीर आरोप लगाते हुए 56 लाख का बिल थमा दिया है और कहा है कि शूट रोक दिया जाए... 

    <p>'ग़दर 2' के शूट से सनी देओल और अमीषा पटेल की एक तस्वीर&nbsp;</p>

    'ग़दर 2' के शूट से सनी देओल और अमीषा पटेल की एक तस्वीर&nbsp;

    20 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद बॉलीवुड फैन्स को बड़ी खुशखबरी तब मिली जब सनी देओल ने अनाउंस किया कि जल्द ही ‘ग़दर 2’ का शूट शुरू होने जा रहा है। अक्टूबर में हुई इस अनाउन्समेंट के बाद फिल्म का शूट पूरे ज़ोरों-शोरों से शुरू हो गया। 

    हाल ही में सामने आया कि टीम हिमाचल प्रदेश में शूट कर रही है। फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण सीन्स हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में, भालेद गांव में शूट किए गए। लेकिन अब ‘ग़दर 2’ के शूट से ऐसी खबर आ रही है जो काफी हैरान करने वाली है। 

    एक पोर्टल के अनुसार, गांव में फिल्म की टीम ने 10 दिन तक शूट किया, उस घर के मालिक ने मेकर्स पर ‘चीटिंग और फ्रॉड’ का आरोप लगाया है। प्रॉपर्टी के मालिक ने पोर्टल को बताया कि शूटिंग सिर्फ उनके घर के 3 कमरों और एक हॉल में होने वाली थी और म्मेकर्स इसके लिए प्रतिदिन 11,000 रूपए किराया देने के लिए राज़ी हुए थे। 

    हालांकि, उनका दावा है कि मेकर्स उनके पूरे घर का इस्तेमाल शूट के लिए कर रहे हैं और इतना ही नहीं, उनके घर के बगल में जो उनके बड़े भाई का घर है, उसे भी शूट के काम में लिया जा रहा है। प्रॉपर्टी के मालिक ने यह भी कहा कि उन्हें इस शूट की वजह से बहुत दिक्कतें आ रही हैं। 

    रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने ‘ग़दर 2’ के मेकर्स को 56 लाख का बिल थमा दिया है और उन्हें शूट रोकने को कह दिया है। बता दें, इस महीने की शुरुआत में ही ‘ग़दर 2’ के एक्टर्स सनी देओल और अमीषा पटेल ने शूट शुरू किया था और उनके वीडियो और फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हुए थे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म के मेकर्स का इस पूरे मामले पर क्या जवाब आता है।

    Tags