‘ग़दर 2’ में सनी देओल फिर गाएंगे ‘मैं निकला गड्डी लेके’ और ‘उड़ जा काले कावां’; इस बार भी तारा सिंह के सफ़र का अहम हिस्सा होंगे गाने

    ‘ग़दर’ की कहानी के साथ-साथ उसके गाने भी बहुत शानदार थे और बहुत पॉपुलर हुए थे, अब ‘ग़दर 2’ में भी पिछली फिल्म के गाने सुनाई देंगे...

    ‘ग़दर 2’ में सनी देओल फिर गाएंगे ‘मैं निकला गड्डी लेके’ और ‘उड़ जा काले कावां’; इस बार भी तारा सिंह के सफ़र का अहम हिस्सा होंगे गाने

    सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘ग़दर’ कितनी पॉपुलर थी इसमें अब बताने वाली कोई बात नहीं है, टिकट खरीदने की लाइन में डंडे खाने वाले दर्शकों की मिसालें आपको बता देंगी कि इस फिल्म का भौकाल किस लेवल पर था। लेकिन फिल्म तो फिल्म, ‘ग़दर’ के गाने भी धमाकेदार हिट हुए थे। 

    जहां इस फिल्म का एल्बम ज़ोरदार तरीके से मार्किट में बिक रहा था, वहीँ इसके गाने सड़क पर चलता हर आदमी गुनगुनाता हुआ मिल जाता था। अब जब 20 साल बाद ‘ग़दर 2’ बन रही है तो फैन्स का सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या पहली फिल्म के गानों को इस बार भी इस्तेमाल किया जाएगा या गाने पूरी तरह नए होंगे? 

    अगर आप भी ‘ग़दर’ के गानों के फैन रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी आ है! सनी देओल और ‘ग़दर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कन्फर्म कर दिया है कि ओरिजिनल फिल्म के गाने भी सीक्वल में यूज़ किए जाएंगे। 

    बॉम्बे टाइम की एक रिपोर्ट में सनी देओल ने कहा, “हां, क्यों नहीं? ‘मैं निकला गड्डी लेके’ और ‘उड़ जा काले कावां’ ग़दर 2 का हिस्सा हो सकते हैं। ‘ग़दर’ इसलिए म्यूजिकल थी क्योंकि मेर किरदार, तारा सिंह, संगीत से बहुत लगाव रखता था। उसका सेन्स ऑफ़ म्यूजिक तो अभी भी नहीं बदलेगा न।” 

    ‘ग़दर’ फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी बात करते हुए ऐसा ही जवाब दिया और कहा कि वो फिल्म के फैन्स को निराश घर नहीं भेजना चाहते। उन्होंने कहा कि इस बार भी तारा सिंह के सफर में म्यूजिक एक अटूट हिस्सा होगा। 

    फ़िलहाल हिमाचल प्रदेश की कुछ लोकेशन्स पर सनी और अमीषा ‘ग़दर 2’ के लिए शूट कर रहे हैं। और हाल ही में फिल्म के शूट से दोनों की तस्वीरे वायरल हुई थीं। अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा 20 साल बाद ‘ग़दर 2’ में अपने ही बचपन के कैरेक्टर का जवान वर्ज़न प्ले करेंगे।

    Tags