गॉडफादर एडवांस बुकिंग: रिलीज से पहले ही चिरंजीवी और सलमान की फिल्म ने कमाए करोड़ो रुपये

    चिरंजीवी और सलमान खान की फिल्म गॉडफादर दशहरे के मौके पर रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले फिल्म की अच्छी बुकिंग हो चुकी है। फिल्म की करीब 1.10 लाख नॉन हिंदी टिकट बुक गई हैं, जिससे करोड़ों की कमाई हो चुकी है। 

    गॉडफादर एडवांस बुकिंग: रिलीज से पहले ही चिरंजीवी और सलमान की फिल्म ने कमाए करोड़ो रुपये

    चिंरजीवी और सलमान खान की फिल्म गॉडफादर के काफी चर्चे हो रहे हैं। पहली बार सलमान खान और चिरंजीवी एक साथ किसी फिल्म में नजर आ रहे हैं। फिल्म दशहरे के दिन 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ गया है। फिल्म क्रिटिक और यूएई सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू ने फिल्म को एवरेज बताया है। लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक फिल्म की एडवांस बुकिंग में 1.10 लाख के करीब सीट बुक हो चुकी हैं और अब तक फिल्म ने 2.46 करोड़ रुपये की कमाई भी कर ली है। बता दें कि इसमें हिंदी वर्जन शामिल नहीं है। हिंदी की एडवांस बुकिंग आज खुली है और उसके आंकड़े आना बाकी है। 

    अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म को एडवांस में ही इतनी बुकिंग मिल गई है तो पहले दिन की कमाई कहां जा सकती है। फिल्म को रिलीज के दिन दशहरा और आगे वीकेंड का भी फायदा मिलेगा।

    कैसा है फिल्म का फर्स्ट रिव्यू?

    उमैर संधू ने अपनी इंस्टाग्राम पर फर्स्ट रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, ''एवरेज मूवी है। नई बोतल में पुरानी वाइन। चिरंजीवी आपको रेस्ट करना चाहिए।''

    गॉड फादर मलयालम फिल्म लूसीफर का रीमेक है। फिल्म की बात करें तो ये एक एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा है और सलमान खान ने इसमें चिरंजीवी के छोटे भाई का रोल किया है। सलमान खान ने चिरंजीवी के लिए फिल्म में फ्री में काम किया है। भाईजान का रोल फिल्म में छोटा है लेकिन धमाकेदार है। सलमान खान को चिरंजिवी के साथ देखना वाकई में मजेदार है। अब जब फिल्म थिएटर्स पर आएगी और क्या धमाल मचाएगी ये तो देखकर ही पता चलेगा। सलमान खान इस फिल्म से पहली बार तेलुगू इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहे हैं। ये फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।

    थिएटर्स के बाद ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स 57 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। इसमें फिल्म का हिंदी और तेलुगू दोनों वर्जन मौजूद है। तो आप फिल्म को थिएटर्स पर देखेंगे या इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार करेंगे।

    Tags