गोल्डन ग्लोब जीतने वाला गाना 'नाटू-नाटू' 20 दिन में हुआ था शूट, कोरियोग्राफर ने बताई पूरी कहानी

    आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' को बनने में लगी थी खून पसीने वाली मेहनत, 2 महीने तक हुई थी कोरियोग्राफी

    गोल्डन ग्लोब जीतने वाला गाना 'नाटू-नाटू' 20 दिन में हुआ था शूट, कोरियोग्राफर ने बताई पूरी कहानी

    फिल्म आरआरआर के गाने ''नाटू-नाटू'' ने इतिहास रच दिया है। इस गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस गाने को राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया था। लेकिन इस गाने को पूरा करने में बहुत मेहनत लगी थी। नाटू-नाटू के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने बताया कि इस गाने को शूट करने में 20 दिन लगे थे और इसे 43 रीटेक में पूरा किया गया। उन्होंने करीब दो महीने इस गाने की कोरियोग्राफी की थी। उन्होंने बताया कि राम चरण और जूनियर एनटीआर पैकअप के बाद भी इस गाने की रिहर्सल उनके साथ करते थे।

    आजतक से बातचीत में साउथ के कोरियोग्राफर प्रेम ने बताया, ''मैंने इस सॉन्ग को एक चुनौती की तरह लिया है। दरअसल, किसी एक स्टार के साथ काम करना आसान होता है। हर एक सुपरस्टार का अपना तरीका व स्टाइल होता है। ऐसे में दो अलग स्टाइल को एक साथ एक एनर्जी में ढालना वाकई चैलेंजिंग था। इन दोनों के एक्स्पीरियंस को मैंने एक ही स्केल में मिलाकर डांस की तैयारी की थी। मुझे इस गाने को कोरियोग्राफ करने में दो महीने लग गए थे। आप ही देखें, जब दोनों चलकर एक साथ आते हैं, तो उनकी चाल में भी वो परफेक्शन नजर आना चाहिए था। मैंने दोनों के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे। इस बीच जब भी नर्वस होता, तो राजामौली का साथ मिलता था।  

    उन्होंने आगे बताया, ''इस गाने को शूट करने में 20 दिन लगे थे और 43 रीटेक्स में शूटिंग कंपलीट हुई थी। इन बीस दिनों में रिहर्सल के साथ-साथ हमने गाने की शूटिंग भी पूरी कर ली थी। हालांकि इस गाने को कोरियोग्राफ करने में मुझे दो महीने लगे थे। मैं राजामौली सर के साथ एक लंबे समय से जुड़ा हूं। जब वो मेरे पास गाना लेकर आए, तो मैं पहले डर गया था। दोनों सुपरस्टार को एक साथ नचाना बहुत बड़ी बात थी। मैं इस प्रेशर पर रहता था कि कहीं भी मेरी वजह से ये सुपरस्टार एक दूसरे से कमतर न दिखें। मुझे दोनों को ही इक्वल एनर्जी में दिखाना था। 'यकीन मानें, शूटिंग के आखिरी पल तक हम इस गाने में इंप्रोवाइज करते रहे थे। राजामौली सर को और फन मोमंट्स चाहिए होते थे, तो फिर हम इसे री-शूट किया करते थे। गाने के आखिरी पल तक मेरी अग्निपरिक्षा चलती रही थी।

    Tags