सनी देओल के बेटे करण की शादी में इसलिए इनविटेशन के बाद भी नहीं आ रही हैं सौतेली माँ हेमा मालिनी

    अपने सौतेले पोते को आशीर्वाद देने नहीं पहुंचेगी हेमा...बताया कारण 

    सनी देओल के बेटे करण की शादी में इसलिए इनविटेशन के बाद भी नहीं आ रही हैं सौतेली माँ हेमा मालिनी

    सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य से शादी कर रहे हैं। आज से शादी के फंक्शन की शुरुआत होने वाली है जिसमें परिवार और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे। लेकिन जब से करण की शादी की तैयारियां शुरू हुई हैं सभी उनकी सौतेली दादी माँ और बुआ ईशा-अहाना हो देखने का इंतजार कर रहे हैं।

    एक्टर धर्मेंद्र ने इतने सालों तक अपने दोनों परिवारों को खूबसूरती से संभाला है। लेकिन कभी उनके दोनों परिवारों के बच्चों को शादी या किसी पारिवारिक फंक्शन में एक साथ नहीं देखा गया है।

    अहाना की शादी के दौरान जब रिपोर्टर ने धर्मेंद्र से सनी और बॉबी के शामिल होने के बारे में पूछा था तब एक्टर भड़क गए थे। अब परिवार में के बड़ी शादी होने जा रही है। लेकिन अफ़सोस ये है कि इस शादी में हेमा मालिनी शामिल नहीं होंगी। एक सूत्र की माने तो हेमा मालिनी ने इतने सालों तक धर्मेन्द्र के दूसरे परिवार के साथ दूरी बनाई हुई है। वो ये दूरी इस शादी में भी बनाए रखेंगी। हां, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि ईशा और अहाना इस शादी में थोड़ी देर के लिए जरुर शामिल होंगी।

    मीडिया रिपोर्ट की माने तो सनी देओल ने अपनी सौतेली माँ हेमा मालिनी और दोनों सौतेली बहनें ईशा और अहाना को बेटे करण की शादी में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है। इस शादी में हेमा मालिनी तो नहीं उनकी दोनों बेटियां शामिल होंगी और अपने भतीजे पर खूब प्यार भी बरसाएंगी।

    बता दें, करण और द्रिशा कुछ खास परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में 18 जून को शादी के बंधन में बंध रहे हैं। आज हल्दी की रस्म शुरू होने की खबर है। देओल परिवार में इस शादी को लेकर खुशियां मनाई जा रही हैं।

    Tags