धाकड़: 2.58 करोड़ की कमाई और 85 करोड़ का बजट, क्या खत्म होने वाला है कंगना का करियर?

    कंगना रनौती की फिल्म धाकड़ बुरी तरह से फ्लॉप हुई है और अब माना जा रहा है कि इसके बाद प्रोड्यूसर्स कंगना पर कम ही भरोसा कर पाएंगे।

    धाकड़: 2.58 करोड़ की कमाई और 85 करोड़ का बजट, क्या खत्म होने वाला है कंगना का करियर?

    कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ के बाद से अब ये सवाल उठने लगा है कि क्या कंगना रनौत पर मेकर्स फिल्म को हिट कराने का विश्वास कर पाएंगे। धाकड़ 20 मई को थियेटर्स पर रिलीज हुई थी। इसी के साथ ही कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 भी रिलीज हुई थी। कार्तिक की फिल्म ने तो अब तक करीब 177 करोड़ रुपये कमा लिए लेकिन कंगना की फिल्म बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक महज 2.58 करोड़ रुपये पर सिमट गई। जबकि फिल्म का बजट करीब 85 करोड़ रुपये था। फिल्म का ठीक ठाक प्रचार भी कंगना ने किया था। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने कंगना के करियर पर बात की है। 

    न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करे हुए सुमित कडेल ने कहा, ''महामारी के बाद, 'अनेक' और 'जयेशभाई जोरदार' जैसे बड़े सितारों वाली कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से गिर गईं। वो 15 करोड़ रुपये का भी लाइफटाइम कलेक्शन नहीं कर सकीं। 'धाकड़' के साथ भी ऐसा ही हुआ, दर्शक नहीं थे। एक महिला केंद्रित हॉलीवुड स्टाइल की एक्शन फिल्म देखने में दिलचस्पी नहीं है। हर गुजरते साल के साथ कंगना का बॉक्स ऑफिस कम होता जा रहा है।"

    उन्होंने पिछली कुछ फिल्मों का जिक्र भी किया। मणिकर्णिका को उन्होंने एक अपवाद बताया जिसने सिर्फ ठीक ठाक कमाई की थी। उन्होंने कहा, ''मणिकर्णिका' (कंगना के निर्देशन में बनी पहली फिल्म) एक अपवाद थी जो औसत कमाई करने वाली थी।" इसके बारे में सोचें, "उनकी आखिरी क्लीन हिट 2015 में 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' थी।''

    हालांकि धाकड़ को लेकर कंगना और मेकर्स काफी कॉन्फिडेंट थे। यहां तक कि उन्होंने किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म को फिल्म स्ट्रीम करने के डिजिटल राइट्स भी नहीं भेजे थे। सुमित ने आगे कहा, ''वे अपने प्रोडक्ट के बारे में इतने आश्वस्त थे कि उन्होंने अपनी फिल्म को डिजिटल और सैटेलाइट डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी नहीं बेचा, और अब फिल्म के इतने खराब प्रदर्शन को देखते हुए कोई भी इसे स्क्रैप वैल्यू तक पर खरीदने को तैयार नहीं है।''

    Tags