जोगीरा सा रा रा टीजर: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फुल कॉमेडी से किया कमबैक, नेहा शर्मा भी दिखीं बिंदास
जोगीरा सा रा रा के टीजर में दिखी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की मजेदार कॉमेडी, देखकर छूट जाएगी हंसी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा स्टारर फिल्म 'जोगीरा सा रा रा' का टीजर फाइनली सामने आ गया है। इस फिल्म के जरिए नवाजुद्दीन एक साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी ये फिल्म काफी लंबे समय से पेंडिंग थी। अब आखिरकार टीजर सामने आया तो पता चला है कि फिल्म 12 मई, 2023 को रिलीज होगी।
टीजर की बात करें तो नवाजुद्दीन इस फिल्म में एक जुगाड़ू बंदे का रोल कर रहे हैं। उनका नाम इस फिल्म में जोगी प्रताप है। उन्हें ऐसे कैरेक्टर के तौर पर दिखाया गया है जो हर काम के लिए जुगाड़ लगा लेता है। हालांकि जब नेहा शर्मा की एंट्री होती है तो वो उन्हें फटकारती हुईं नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है कि उनका काम नवाज के जुगाड़ से नहीं हुआ है। नवाज का एक खासम खास दोस्त भी दिखाया गया है जिसके साथ वो मिलकर ये जुगाड़ू वाले काम करते हैं।
ये पूरी तरह से एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है। इस फिल्म को कुशन नंदी ने डायरेक्ट किया है जबकि नइम ए सिद्दीकी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। जलेबी की तरह सीधी इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से एक स्मॉल टाउन के लोगों की जिंदगी पर बेस्ड है। ये पूरी तरह से एक फैमिली ड्रामा फिल्म है।
नवाज को पिछले साल अप्रैल में ही फिल्म हीरोपंति 2 में विलेन के रूप में देखा गया था। हालांकि ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। फैमिली मैटर की वजह से उनकी फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही थीं। आखिरकार इस फिल्म के टीजर के बाद नवाज को राहत थोड़ी सांस मिली होगी। उन्होंने बताया था कि अपनी वाइफ के साथ मैटर के चलते उनके बच्चों की स्टडी पर असर पड़ रहा है जबकि अपनी याचिका में उन्होंने जिक्र किया था कि उनकी फिल्में भी प्रभावित हो रही हैं। तो क्या आप नवाजुद्दीन की ये फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं?