Jug Jugg Jeeyo Twitter Review: सेलेब्स से लेकर क्रिटिक्स तक को पसंद आई फिल्म, मिल रहे हैं इतने स्टार

    Jug Jugg Jeeyo Twitter Review: सेलेब्स से लेकर क्रिटिक्स तक को पसंद आई फिल्म, मिल रहे हैं इतने स्टार

    वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म जुग जुग जियो 24 जून को रिलीज हो रही है लेकिन रिलीज से पहले फिल्म को सेलेब्स और क्रिटिक्स ने देख लिया है। जानिए कैसा है रियेक्शन।

    Jug Jugg Jeeyo Twitter Review: सेलेब्स से लेकर क्रिटिक्स तक को पसंद आई फिल्म, मिल रहे हैं इतने स्टार

    वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म जुग जुग जियो इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का काफी बज बना हुआ है। कियारा और वरुण के अलावा फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल भी अहम रोल मे हैं। सभी ने मिलकर इस फिल्म की खूब प्रमोशन की थी। लेकिन क्या ये फिल्म भी इस लायक है कि दर्शक सिनेमाघरों में खिंचे चले आएंगे या नहीं। तो बता दें कि ट्विटर पर फिल्म के रियेक्शन्स आना शुरू हो गए हैं। 

    कुछ फिल्मी हस्तियों समेत फिल्म क्रिटिक्स ने ये फिल्म देख ली है और उन्हें काफी पंसद भी आ रही है। धर्मा प्रोडक्शन हाउस ने तो अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ बड़े क्रिटिक्स के रिव्यू शेयर किए हैं। इन सभी ने फिल्म को चार चार स्टार दिए हैं। करण जौहर ने भी ये शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि वो धन्य हैं कि उनकी इस फिल्म पर इतने स्टार्स चमक रहे हैं।

    एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ये फिल्म देख ली है। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म की कास्ट के साथ फोटोज शेयर की और लिखा कि उन्होंने इस फिल्म को काफी एंजॉय किया और ये एक जबरदस्त फैमिली एंटरटेनर फिल्म है। उन्होंने सबकी परफोर्मेंस की भी काफी तारीफ की है। इसी तरह नेहा धूपिया ने फिल्म को फनी और एंटरटेनिंग बताया है। 

    वहीं क्रिटिक्स की बात करें तरण आदर्श और सुमित कडेल जैसे क्रिटिक्स भी फिल्म की तारीफ करते नहीं धक रहे हैं।

    जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को डायरेक्टर राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। 

    Tags