कमल हासन की 'इंडियन 2' में फिर हुई देरी, दिवाली नहीं अब इस दिन होगी रिलीज

    कमल हासन की इंडियन 2 से आया बड़ा अपडेट लेकिन फैंस होंगे थोड़े निराश

    कमल हासन की 'इंडियन 2' में फिर हुई देरी, दिवाली नहीं अब इस दिन होगी रिलीज

    कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 पर पिछले कुछ सालों से काम चल रहा है लेकिन फिल्म पर अब तक कई तरह की रुकावटें आ चुकी हैं। रह रह कर फिल्म पर काम शुरू होता है और रुक जाता है लेकिन हाल ही में पता चला था कि फिल्म आखिरकार अब दिवाली के मौके पर रिलीज होगी लेकिन अब इसे भी पोस्टपोन करना पड़ा है। फिल्म को अगले साल सीधा पोंगल पर रिलीज किया जाएगा। कमल हासन की फिल्म शूटिंग इस साल गर्मियों में खत्म तो कर लेंगे लेकिन इसका पोस्ट प्रोडक्शन काफी है। 

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''दीवाली रिलीज को लेकर बात चल रही थी, लेकिन टीम तब तक प्रोजेक्ट के साथ तैयार नहीं होगी। शंकर (डायरेक्टर) इस गर्मी तक इंडियन 2 की शूटिंग पूरी कर लेंगे, लेकिन वो गेम चेंजर की शूटिंग भी कर रहे हैं, जो अगस्त तक पूरी हो जाएगी। इंडियन 2 पर काफी ज्यादा पोस्ट प्रोडक्शन का काम है और इसलिए, दिवाली की तारीख पर अब इंडियन 2 और गेम चेंजर दोनों के शेड्यूल में देरी की संभावना है।''

    मेकर्स इंडियन 2 को पोंगल 2024 में रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं तो गेम चेंजर को 2024 की गर्मियों में रिलीज किया जा सकता है। 

    फिल्म में नहीं होंगी काजल अग्रवाल?

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि इंडियन 2 में अब काजल अग्रवाल नहीं होंगी। उनकी जगह दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसी बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस को लिया जा सकता है। रिपोर्ट में एक सोर्स ने बताया था, ''इसे पैन इंडिया फिल्म के रूप में डिजाइन किया जा रहा है। फिल्म को अब बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस की जरूरत है, जैसे दीपिका पादुकोण या कैटरीना कैफ।''

    इंडियन का पहला पार्ट साल 1996 में आया था और उसे भी शंकर ने ही डायरेक्ट किया था। फिल्म में कामल हासन के अलावा उर्मिला मातोंडकर और मनीषा कोइराला लीड रोल में नजर आई थीं।

    Tags