कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर छाए काले बादल, कांग्रेस ने खड़े कर दिए ये सवाल - रिपोर्ट

    कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। इस फिल्म को कंगना खुद डायरेक्ट कर रही हैं। उन पर आरोप लग रहे हैं कि वो भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की इमेज खराब कर देंगी।

    कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर छाए काले बादल, कांग्रेस ने खड़े कर दिए ये सवाल - रिपोर्ट

    कंगना रनौत इमरजेंसी नाम की फिल्म लेकर आ रही हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते ही इस फिल्म का टीजर शेयर किया है। एक्ट्रेस बिल्कुल भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिख रही है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और एक्ट्रेस ने बिहाइंड द सीन की वीडियो भी शेयर की थी। कंगना रनौत खुद इस फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं। फिल्म में भारत में साल 1975 से 1977 तक लगी इमरजेंसी के बारे में बताया जाएगा। हालांकि अब ये फिल्म विवादों में पड़ती नजर आ रही है। दरअसल कांग्रेस की तरफ से इस फिल्म पर सवाल उठाए गए हैं।

    न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश मीडिया डिपार्टमेंट की वाइस प्रेजीडेंट संगीता शर्मा ने कंगना रनौत को बीजेपी एजेंट बताया है। उन्होंने कहा कि कंगना बीजेपी की तरफ से इंदिरा गांधी की इमेज खराब करने पर तुली हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को रिलीज करने से पहले कांग्रेस को ये फिल्म दिखाई जानी चाहिए। हालांकि बीजेपी की तरफ से भी इस विवाद का जवाब दिया गया है। बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने इंडिया टाइम्स से बात करते हुए कहा, ''इमरजेंसी देश के लोकतंत्र पर एक काला धब्बा है और इंदिरा गांधी उस समय की हीरोइन थीं, और इसलिए उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।"

    कंगना रनौत ने जोरशोर से इस फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। वो इस फिल्म में कोई भी कमी नहीं करना चाहती हैं। हालांकि इमजेंसी को कोई बायोपिक फिल्म नहीं बताया जा रहा है। ये सिर्फ 70 के दशक के राजनीतिक काल को दिखाएगी। कंगना पिछली बार फिल्म धाकड़ में नजर आईं थीं। हालांकि ये फिल्म बड़े पर्दे पर कमाल नहीं कर पाई। अब कंगना की बाकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो सीता और तेजस नाम की फिल्मों में नजर आएंगी। तनु वेड्स मनु 3 की भी बात उठी थी लेकिन आर माधवन ने तो खुद को इस फिल्म से साइड कर लिया है तो देखना होगा कि क्या कंगना फिल्म का तीसरा भाग बनाती हैं या नहीं।

    Tags